द लीडर हिंदी : आज सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण 50 सालों बाद सबसे लंबा चलने वाला ग्रहण होगा. जो करीब 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसके चलते जब ग्रहण अपने चरम पर होगा तब कुछ समय के लिए पृथ्वी पर अंधेरा छा जाएगा. इस सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा जिसके कारण सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. आज 8 अप्रैल की रात को लगने वाला साल 2024 का पहला ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण है.
बता दें ये सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका के बड़े इलाके में देखा जाएगा.सूर्य ग्रहण जिस समय लग रहा है. उस समय भारत का पहला सौर मिशन आदित्य एल1 सुदूर अंतरिक्ष में सूर्य की गतिविधियों का अध्ययन कर रहा है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि एक पूरे महाद्वीप में नजर आने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारतीय वेधशाला नहीं देख सकेगी.जानकारी के मुताबीक इस सूर्य ग्रहण की छाया जिस पॉथ और टोटलिटी पर बढ़ेगी.वह 181 किलोमीटर चौड़ी होगी और तीन देशों मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगी.
आप नासा की वेबसाइट पर दे सकते है सूर्य ग्रहण
जानकारी के मुताबीक आज भारतीय समय के अनुसार रात करीब 9 बजकर 22 मिनट से साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो जाएगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसके लिए नासा ने लाइव की तैयारी कर रखी है. आप नासा की वेबसाइट पर जाकर लाइव सूर्य ग्रहण का नजारा देख सकते हैं.
कुछ हिस्सों में कुछ घंटे अंधेरा छाएगा
आपको बता दें अब से कुछ घंटों बाद साल का पहला का पहला सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इस सूर्य ग्रहण के दौरान धरती के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए अंधेरा छा जाएगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण हो जो वर्षों बाद दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण कुल मिलाकर 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा.