Mumbai से लड़ी जाएगी यूपी के मदरसों की लड़ाई | Madarsa | Bareilly | UP | High Court | Moin Miyan

0
40

द लीडर हिंदी : यूपी के मदरसों से जुड़े हाईकोर्ट के फ़ैसले का व्यापक असर देश के कोने-कोने में होता दिखाई दे रहा है. इस मसले पर बरेली के बाद मुंबई से भी आवाज़ उठी है. हाईकोर्ट ने उस एक्ट को असंवैधानिक क़रार दे दिया है, जिसके बूते मदरसों को ग्रांट पर लिया गया था. ऐसे में 560 मदरसों पर ताले लटकने की बात कही जा रही है.

इन मदरसों में दरगाह आला हज़रत का मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम भी शामिल है, जिसकी नींव ख़ुद आला हज़रत ने रखी थी. हाईकोर्ट का फ़ैसला आने के बाद दरगाह से जुड़े संगठन मुखर हैं. अब आकर इस मसले पर मुंबई में भी पुरज़ोर तरीक़े से आवाज़ उठने जा रही है. प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरू मुईनुद्दीन अशरफ़ उर्फ़ मुईन मियां ने साफ़ कर दिया है कि हाईकोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. जंग-ए-आज़ादी में बलिदान के गवाह मदरसों को बंद नहीं होने दिया जाएगा.