वो ख़तरनाक स्टंट जिसके लिए चार लड़कों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0
29

द लीडर हिंदी : फ़िल्मों से इतर अगर सड़क पर ऐसे हैरत अंगेज़ स्टंट देखें तो हैरान हुए बग़ैर नहीं रह सकते. मेहुल और उसके साथियों ने रात के वक़्त सुनसान सड़क पर जो किया वो तो दांतों में तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देगा. तीन लड़कों ने रात 3 बजे से 4 बजे के दरमियान स्टंट किए. जिसके बाद पुलिस ने उन पर क्या कार्रवाई की है. ख़तरनाक स्टंट मामले में जिस लड़के को पुलिस ने नेम्ड किया है, उसका नाम मेहुल पालजी चारानिया है. उसकी उम्र महज़ 20 साल है. वो मुंबई के चेंबूर में रहता है. पुलिस की हिटलिस्ट में आए उसके तीन साथियों के नाम अमन सुरेश सिंह बिष्ट अंधेरी का रहने वाला है, जय राजेश गुप्ता गोरे गांव और विवेक रामचंद्र मोरया अंधेरी में रहता है. ये तीनो फिलहाल उत्तराखंड में हैं.

स्टंट चर्चगेट एमके रोड, सेल्फी पॉइंट, सीएसटी जंक्शन, गोल मस्जिद, मेट्रो जंक्शन इलाके में साइकिल और किराए की टैक्सी का इस्तेमाल करके किए गए. रील बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई, जो वायरल हो गई. इंस्टा पर मेहुल के दो लाख 17 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर हैं.

पुलिस के मुक़दमा दर्ज कर लेने के बाद मेहुल ने एक वीडियो जारी करके सभी लोगों को सलाह दी है कि आप लोग ऐसे स्टंट से बचे.ऐसा स्टंट करने से आपकी जान जा सकती है.मतलब साफ है कि रील के चक्कर में जान जोखिम में डालना ठीक नहीं है बल्कि ऐसा करके ख़ुद को क़ानूनी पचड़े में भी फंसा लेंगे, जैसा कि मेहुल और उसके साथियों के साथ हुआ.