लखनऊवासियों को मिली टेस्टिंग वैन की सौगात, घर-घर जाकर करेगी कोरोना की जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब घर-घर टेस्टिंग वैन पहुंचेगी. राजधानी लखनऊ में जांच का दायरा बढ़ाने के लिए आज से टेस्टिंग वैन आपके द्वार पहुंचेगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाएंगे.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 4209 की मौत

बता दें कि, यहां के 4 सरकारी और 7 प्राइवेट अस्पतालों की टेस्टिंग वैन चलेंगी. जांच के फिक्स किए गए रेट अधिक पैसा लेने पर कार्यवाही होगी.

मुख्य प्रयोगशाला के सम्पर्क में रहेंगी टेस्टिंग लैब वैन

बुधवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित हुई बैठक के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर कोरोना जांच करने के लिए 11 टेस्टिंग लैब वैन चलाई गई हैं, जिनकी शुरुआत आगामी शुक्रवार से की जाएगी।

यह भी पढ़े: Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र में C – 60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर, 6 के शव बरामद

उन्होंने बताया कि सभी टेस्टिंग वैन सीधे मुख्य प्रयोगशाला के संपर्क में रहेंगी, जिसके चलते कोरोना जांच वाले दिन ही सरकारी पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट आसानी से लोगों को दिख जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जांच के बाद भुगतान के तौर पर मरीज को सिर्फ जांच का निश्चित शुल्क 900 रुपये ही देना होगा।

7 निजी संस्थानों से तो 4 प्रशासन के सहयोग से चलेंगी लैब वैन

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, जिला प्रशासन की ओर से शुरू होने वाली मोबाइल लैब वैन सेवा में कुल 11 लैब वैन इस काम में लगाई गई हैं। जिनमें से 7 लैब वैन लाइफ केयर, पॉलीवॉल, अमा डियग्नोस्टिक, सम्भावी डायग्नोस्टिक, आरएमएल, चरक और चंदन डायग्नोस्टिक जैसे निजी संस्थानों के सहयोग से चलाई जाएगी और इन्हीं निजी संस्थानों वाली 7 लैब वैन से शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद में जिला प्रशासन की ओर से 4 अन्य लैब वैन को इससे जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े: जानिए इंतिफादा क्या है? फिलिस्तीनी इस तरह करते हैं इस्राइली जियनवादी शासकों से मुकाबला

सेम डे रिपोर्ट अपलोड

डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी लैब निगेटिव और पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट सेम डे पोर्टल पर अपडेट कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित दरों से अधिक टेस्टिंग फीस लेने पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…