धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पांचवें टेस्ट से भी बाहर हुआ ये खिलाड़ी, बुमराह की स्क्वॉड में वापसी

द लीडर हिंदी : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है.धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव किया है. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. गुरुवार को बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की.वही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल आखिरी टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.

पहला टेस्ट खेलने के बाद से राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.वहीं, जसप्रीत बुमराह की स्क्वॉड में वापसी हुई है. चौथे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया गया था.राहुल की जगह आकाश दीप खेले थे.वही अब बुमराह की वापसी से टीम मजबूत हुई है. इसके अलावा बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर भी अपडेट दिया है.

बीसीसीआई ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिये कहा- केएल राहुल, जिन्हें आखिरी टेस्ट में फिटनेस के आधार पर मौका दिया जाना था, वह धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी करीबी निगरानी कर रही है और उनकी देखरेख के लिए के लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर रही है. बोर्ड ने बताया कि जसप्रीत बुमराह जिन्हें चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किया गया था, धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे.

बीसीसीआई ने कहा- वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है.बता दें दो मार्च से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में तमिलनाडु के साथ जुड़ेंगे. जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. बोर्ड ने कहा- मो. शमी की 26 फरवरी को हुई सर्जरी सफल रही. उनकी दाहिनी एड़ी की समस्या थी. वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़ जाएंगे.

ये खबर पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pakistans-economic-condition-is-bad-china-gives-big-relief-will-extend-the-deadline-of-loan-of-two-billion-dollars/

चयनकर्ताओं ने पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को वापस टीम से जोड़ा है. बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ एक खिलाड़ी को टीम से रिलीज किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड से बाहर रखा गया है और वो अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में तमिलनाडु के लिए खेलेंगे. बीसीसीआई ने केएल राहुल पर भी बड़ी जानकारी दी है

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…