T20 WC: वकार यूनिस के बयान से शोएब अख्तर हुए शर्मिंदा

0
426

टी20 विश्व कप 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की गर्माहट अभी खत्म नहीं हुई है। सुपर 12 राउंड के चौथे मैच में रविवार शाम (24 अक्टूबर) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराईं। विराट कोहली की अगुवाई वाले मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया को विश्वकप इतिहास में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एकदिवसीय और टी20, दोनों में 12-0 की बढ़त हासिल है। वहीं, बाबर आज़म के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से दुनिया को चौंका दिया। 13 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। (T20 Waqar Younis Statement)

इस तरह पाकिस्तान ने T20 WC 2021 अभियान को कसी हुई लय में शुरू किया और विश्वकप इतिहास में जीत का हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया। देखते ही देखते शाहीन अफरीदी, बाबर, रऊफ और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान में हीरो बन गए।

दोनों टीमों के बीच बंधुता की तस्वीरें देखकर सभी को खुशी हुई। पड़ोसी देशों के बीच तल्खियों के कम होने की उम्मीद जागी। मेलजोल की यह बात लेकिन सियासतदानों को रास नहीं आ रही, यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का तंज और गृहमंत्री शेख रशीद के बयानों से तो जाहिर ही हो गई है।

भारत में भी कुछ लोगों ने पाकिस्तान के जीतने पर मुसलमानों के पटाखा जलाने पर विवाद पैदा कर दिया। खिलाड़ियों के बीच से कोई विवादित बात सामने नहीं आई थी, जिसका अपवाद बनकर वकार यूनिस ने खेल भावना को शर्मिंदा कर दिया। (T20 Waqar Younis Statement)

मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने चौंकाने वाला बयान दिया। एआरवाई न्यूज से बात करते हुए वकार ने कहा, भारत-पाक के बीच मैच की टक्कर में उन्हें रिजवान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उसने जमीन पर नमाज पढ़ी, हिंदुओं के बीच में…यह वास्तव में मेरे लिए बहुत खास था।

वकार की टिप्पणी सुनकर चैनल पर चर्चा का हिस्सा रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और न्यूज एंकर खासे शर्मिंदा हो गए।

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने सोमवार को ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करके पाकिस्तानी टीम की जीत को दुनिया के मुसलमानों और इस्लाम की जीत बता दिया था। दुनिया के मुसलमानों में उन्होंने भारत के मुसलमानों को भी शामिल कर दिया। उन्होंने जैसा कहा, उसमें यह बताने की कोशिश की कि भारत के मुसलमान भी पाकिस्तान की जीत की दुआएं मांग रहे थे। (T20 Waqar Younis Statement)


यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के समर्थन में आए यह दिग्गज क्रिकेटर और नेता, लंबी है लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here