‘हिजाब विवाद’ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार : कपिल सिब्बल बोले- लड़कियों पर फेंके जा रहे पत्थर

0
334

द लीडर। हिजाब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा.

कपिल सिब्बल बोले- लड़कियों पर पत्थर चलाए जा रहे

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, 2 महीने बाद परीक्षा है और लड़कियों को स्कूल आने से रोका जा रहा है. उनपर पत्थर चलाए जा रहे हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि, यह उस धार्मिक मामले की तरह से जिसपर 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी.


यह भी पढ़ें: UP Elections Voting Live Updates: 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, कई जगहों पर EVM खराब होने से धीमा हुआ मतदान

 

सबरीमाला मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है. हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे. पहले उन्हें सुनने दीजिए.

सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद से संबंधित याचिकाओं को कर्नाटक उच्च न्यायालय से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से भी इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि, हाई कोर्ट को आज मामला मिल रहा है. उसे (सुप्रीम कोर्ट) इस स्तर पर हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए.

विवाद बढ़ता देख शैक्षणिक संस्थान बंद

कर्नाटक हाई कोर्ट हिजाब पहनने के छात्राओं के अधिकार के लिए उनकी एक याचिका पर विचार कर रहा है. वहीं, विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिनों के लिए छुट्टी का एलान कर दिया है.

कब शुरू हुआ ये विवाद

हिजाब को लेकर विवाद जनवरी में शुरू हुआ था. उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया. यह मुद्दा अब सूबे के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है.

दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा समर्थित युवा भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े हैं. हालांकि भगवा गमछा डालने वाले छात्रों को भी कक्षाओं में नहीं बैठने दिया जा रहा है. इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है.

हिजाब विवाद युवाओं के दिमाग में जहर भरने की साजिश

राज्य में सत्तासीन बीजेपी कॉलेज द्वारा लगाए गए वर्दी संबंधी नियमों का समर्थन कर रही है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि, हिजाब विवाद युवाओं के दिमाग में जहर भरने की साजिश है.


यह भी पढ़ें:  Uttarakhand Elections: धामी सरकार ने जारी किया ‘घोषणा पत्र’, पहाड़ी क्षेत्र की गर्भवती को 40 हजार, गरीबों को 3 मुफ्त सिलेंडर देने का वादा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here