द लीडर हिंदी : मुंबई-गुजरात सहित देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. ऐसे में गुजरात के सूरत में रविवार रात गणेश पंडाल पर पत्थबाजी हुई है. इसके बाद दो गुटों में झड़प भी हो गई. पुलिस और पब्लिक पर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग भी लगाई गई.यहां सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया.
पथराव की इस घटना पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हर्ष सांघवी ने कहा, “सूरत शहर के सैय्यदपुरा इलाके में छह लोगों ने गणपति पंडाल पर पत्थर मारे. पुलिस ने इन सभी छह लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. इनको बहकाने वाले सभी 27 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.” यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है.सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, “रात को हुई घटना में गणेश पंडाल में कुछ छोटी उम्र के लड़कों ने पत्थर मारा था. पुलिस ने तुरंत उनको वहां से हटाया.
” पुलिस कमिश्नर ने कहा, ”उसी दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई और मामला बिगड़ना शुरू हुआ. आमने-समाने से पत्थरबाज़ी हुई. इस दौरान पुलिस वालों को भी चोट लगी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ी और लाठी चार्ज भी किया.
”सूरत पुलिस कमिश्नर ने कहा- इस स्थान पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. हमने इस घटना में कई सारे लोगों को पकड़ा है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज़ भी मौजूद है. साथ ही अलग-अलग सोर्स से हमारे पास वीडियो सुबूत हैं जिनके आधार पर पुलिस असली अभियुक्तों को पकड़ेगी और उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.