बड़ी चोरियों से नींद उड़ाने वाला स्पाइडरमैन हत्थे चढ़ा, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में पाइपलाइन से चढ़कर करता था चोरी

द लीडर हिंदी : मुंबई पुलिस ने पकड़ा स्पाइडरमैन स्टाइल वाला चोर. देखने में पतला-दुबला लेकिन बेहद फ़ुर्तीला. वो स्पाइडरमैन के अंदाज़ में पाइपलाइन के सहारे ऊंची-ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ जाता. इस तरह उसने मुंबई के अलग-अलग इलाक़ों में एक के बाद एक 11 वारदता अंजाम दे डालीं. पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी. कांदिवली के नमन टावर में तीसरे मंज़िल पर रहने वाले रिटायर बैंक अधिकारी अरुण शाह के यहां साढ़े तीन लाख की चोरी के बाद पुलिस ने उसे ट्रेस किया.

आख़िरकार इस स्पाइडरमैन स्टाइल वाले चोर को उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया गया है. उनसे साढ़े 5 लाख से ज़्यादा की नक़दी और ज़ेवर वग़ैरा बरामद हुए हैं. ऊंची बिल्डिंग में तेज़ी से चढ़ जाने वाले युवक का नाम संतोष चौधरी उर्फ वैतु है. वो अकले ऊपर जाता. चोरी करता और नीचे आ जाता. फंसने की सूरत में मदद के लिए उसके दो साथी देव बानिया और रज्जब ख़ान बाइक लेकर उस बिल्डिंग के नीचे खड़े रहते थे. इनके ख़िलाफ़ बोरीवली, एमएचबी, कांदिवली और गोरेगांव में चोरी के 11 मामले दर्ज हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।