बड़ी चोरियों से नींद उड़ाने वाला स्पाइडरमैन हत्थे चढ़ा, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में पाइपलाइन से चढ़कर करता था चोरी

0
23

द लीडर हिंदी : मुंबई पुलिस ने पकड़ा स्पाइडरमैन स्टाइल वाला चोर. देखने में पतला-दुबला लेकिन बेहद फ़ुर्तीला. वो स्पाइडरमैन के अंदाज़ में पाइपलाइन के सहारे ऊंची-ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ जाता. इस तरह उसने मुंबई के अलग-अलग इलाक़ों में एक के बाद एक 11 वारदता अंजाम दे डालीं. पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी. कांदिवली के नमन टावर में तीसरे मंज़िल पर रहने वाले रिटायर बैंक अधिकारी अरुण शाह के यहां साढ़े तीन लाख की चोरी के बाद पुलिस ने उसे ट्रेस किया.

आख़िरकार इस स्पाइडरमैन स्टाइल वाले चोर को उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया गया है. उनसे साढ़े 5 लाख से ज़्यादा की नक़दी और ज़ेवर वग़ैरा बरामद हुए हैं. ऊंची बिल्डिंग में तेज़ी से चढ़ जाने वाले युवक का नाम संतोष चौधरी उर्फ वैतु है. वो अकले ऊपर जाता. चोरी करता और नीचे आ जाता. फंसने की सूरत में मदद के लिए उसके दो साथी देव बानिया और रज्जब ख़ान बाइक लेकर उस बिल्डिंग के नीचे खड़े रहते थे. इनके ख़िलाफ़ बोरीवली, एमएचबी, कांदिवली और गोरेगांव में चोरी के 11 मामले दर्ज हैं.