लखनऊ। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रोज ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ की हालत बेहद नाजुक है। लखनऊ में हॉस्पिटल बेड के साथ ऑक्सीजन के लिए भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।इन सब के बीच राहत की खबर है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दस नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने की घोषणा की है जिसकी शुरुआत भी हो गयी है।
सीएम योगी के निर्देश के बाद ऑक्सीजन प्लांट लगने शुरू हो गए है। राजधानी लखनऊ के पीजीआई में नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया है अब एसजीपीजीआई के ऑक्सीजन प्लांट से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।SGPGI के राजधानी कोरोना अस्पताल में बिना बाधा के ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध रहेगी।अबतक लखनऊ के कोविड अस्पतालों में सिलेंडर सिस्टम से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। शहर में लगभग 600 सिलेंडर की प्रतिदिन खपत बताई जा रही है।अब 20000 लीटर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से आपूर्ति में मद्त मिलेगी।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के राजधानी कोरोना अस्पताल में अब बिना बाधा के ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध रहेगी। इसके लिए राजधानी कोरोना अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इसका उद्घाटन आज संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन द्वारा किया गया ।
अभी तक राजधानी कोरोना अस्पताल में सिलेंडर सिस्टम से ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी, जिसमें लगभग 600 सिलेंडर प्रतिदिन की खपत हो रही थी। अब 20000 लीटर क्षमता के इस लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से, जिसे लिंडे इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएगी और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक भी बना रहेगा।
15 दिन में बनेंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में दस नए ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाएंगे। DRDO ने प्रस्ताव दिया है जिसमें वे 15 दिन के अंदर 10 नए प्लांट बनाएंगे। इन प्लांट में हवा से ऑक्सीजन तैयार की जायेगी।
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सराकरी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राज्य में 27,357 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। वहीं, केवल लखनऊ में ही 5,913 नए कोरोना मरीज मिले हैं। बीते 24 घंट में मौत की संख्या भी 120 दर्ज की गई है।वहीं, उत्तर प्रदेश में फिलहाल 1,70,059 एक्टिव केस हैं। बताया जा रहा है कि 24 घंटे में राज्य में 2,15,790 कोरोना की टेस्टिंग की जा चुकी है।