द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सपा को चुनावी साल में तगड़ा झटका लगा है. सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: नाके पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 2 आम नागरिकों की मौत
अजय कुमार लल्लू ने दिलाई सदस्यता
अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी यादव पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में अनिल यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
प्रियंका गांधी यूपी के लिए संघर्ष कर रही- अजय लल्लू
अनिल यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, प्रियंका गांधी लगातार यूपी के लिए संघर्ष कर रही हैं. अनिल यादव अपने साथियों के साथ प्रियंका गांधी के इसी संघर्ष से प्रेरित होकर आए हैं.
यह भी पढ़े: केंद्र पर सिसोदिया ने साधा निशाना, कहा- PM और CM अमरिंदर के बीच चल रही दोस्ती
‘बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर प्रियंका’
उन्होंने कहा कि, प्रियंका गांधी लगातार यूपी की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही हैं. बेरोजगारों, किसानों के साथ खड़ी होकर उनकी आवाज बुलंद कर रही हैं. लल्लू ने जितिन प्रसाद को लेकर कहा कि, इतने खराब रिकॉर्ड के बाद भी कांग्रेस ने इतना साथ दिया, वे फेल नेता हैं.
जितिन प्रसाद बंगाल के मिथुन चक्रवर्ती साबित होंगे. अदिति सिंह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि, वो कांग्रेस में नहीं हैं. मामला कोर्ट में है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, सदस्यता समाप्त करने का अधिकार विधान सभा अध्यक्ष का है और वो बीजेपी से हैं.
इस बार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
केशव मौर्या के 300 पार नारे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि, इनके 30 प्लस आ जाएं अब तो बड़ी बात है. भले विधानसभा में हमारी संख्या कम हो पर हमारे 1 लाख से ज्यादा हिरासत में गए हैं. अजय कुमार लल्लू ने दावा किया कि, इसबार कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़े: Weather Update: इन जिलों में मॉनसून की एंट्री, जानें कहां-कहां होगी बारिश ?
वहीं, अनिल यादव ने कहा कि, अगर हम यूपी की बात करते हैं तो सिर्फ कांग्रेस ही वह पार्टी है, प्रियंका गांधी वो नेता हैं जो सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. सवाल पूछने का काम कर रही हैं.
विपक्ष जनता के मुद्दों से जाना जाता है- अनिल यादव
अनिल ने अपनी पुरानी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ नंबर से नहीं होता. विपक्ष जनता के मुद्दों से जाना जाता है. अगर आज किसी के साथ भी गलत होता है तो जनता प्रियंका गांधी में विश्वास दिखाती है.
यह भी पढ़े: कानपुर हैलेट में बड़ा फर्जीवाड़ा, धड़ाधड़ लग रहे थे ‘मुर्दों’ को रेमडेसिविर इंजेक्शन !