बरेली में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोनम बनीं लक्ष्मी, तीन तलाक और हलाला के डर किया धर्म परिवर्तन

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लगातार धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे है. एक मुस्लिम महिला ने घर वापसी की है. 26 वर्षीया महिला का नाम सोनम सिद्दीकी है, जो अब लक्ष्मी के नाम से जानी जाएगी.दरअसल सोनम ने रविवार (25 फरवरी 2024) को एक हिन्दू मंदिर में विधि-विधान से अपने ही गाँव के विष्णु मौर्य को अपना जीवनसाथी चुना है. सोनम सिद्दीकी नाम की युवती ने प्यार की खातिर मजहब की दीवार तोड़कर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.इस दौरान वेद मंत्रों के बीच जय श्रीराम के नारे लगे. तीन तलाक और हलाला के डर से सोनम ने सनातन धर्म अपना लिया है. विष्णु के साथ मंदिर में विवाह रचाकर लक्ष्मी नाम रख है.

बता दें देवरनिया क्षेत्र में गांव गिरधरपुर निवासी सोनम ने अपने प्रेमी विष्णु मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज के मुताबीक विवाह कर लिया. इससे पहले सोनम ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया. इसके बाद गांव निवासी विष्णु मौर्य के साथ मंदिर में सात फेरे लिए.वही दोनों का कहना है कि वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे.

वही सोनम का कहना है कि तीन तलाक और हलाला के डर से उसने सनातन धर्म अपना लिया है.देवरनिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी विष्णु मौर्य ने बताया कि वह कीटनाशक दवा की दुकान चलाते है. उनकी 12 साल पहले सोनम सिद्दीकी से पहली मुलाकात हुई थी.

https://theleaderhindi.com/bareilly-police-fired-tear-gas-shells-lathi-charge-taught-every-trick-to-deal-with-miscreants-in-mock-drill/

दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उनकी कॉल और सोशल मीडिया पर बातचीत होती रही. फिर बालिग होने पर सोनम ने शादी की इच्छा जताई. दोनों रविवार को मंदिर में पहुंचे और यहां प्रेम विवाह कर लिया. सोनम ने अपना नाम शादी के बाद लक्ष्मी रख लिया.वही सोनम ने बताया कि उन्हें हमेशा तीन तलाक और हलाला का डर सताता था. उनकी भगवान राम में हमेशा से आस्था रही है. शादी के बाद उन्होंने परिवार वालों से जान का खतरा भी जताया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…