बरेली पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले..लाठीचार्ज..मॉक ड्रिल में सिखाए उपद्रवियों से निपटने के हर गुर

0
60

द लीडर हिंदी : एक तरफ उपद्रवी थे और दूसरी तरफ यूपी की बरेली पुलिस. उपद्रवियों ने पुलिस की चेतावनी के बाद भी आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज करके उन्हें तितर-बितर कर दिया.

‘दंगा नियंत्रण को बलवाइयों पर लाठीचार्ज किया गया, तो वहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए’ मगर यह हकीकत में नहीं, बल्कि अचानक बलवा होने पर किस तरह से हालात को नियंत्रित किया जाए. इन बिंदुओं में ध्यान में रखकर बरेली पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के नेतृत्व में रविवार दोपहर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस को दंगा और बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण और अभ्यास कराया गया. इस दौरान पुलिस बल को किसी भी तरह के हालात में उपद्रवियों से निपटने के तरीके सिखाए गए.

https://theleaderhindi.com/sangram-singh-returned-to-winning-path-after-6-years-defeated-pakistan-in-international-pro-wrestling/

मॉकड्रिल के दौरान एक तरफ टीम को उपद्रवी बनाकर मैदान में उतारा गया तो दूसरी तरफ पुलिस टीम को. इस दौरान पुलिस टीम ने शानदार तरीके से आंसू गैस के गोले दागकर और हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को मैदान से खदेड़ दिया. दरअसल, बरेली पुलिस आगामी त्योहार और चुनाव को देखते हुए हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

इसी क्रम में एसएसपी ने मॉकड्रिक कराके पुलिस टीम को न सिर्फ दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिलवाया, बल्कि उपद्रवियों से निपटने के लिए हर गुर भी सिखाए. जिससे वक्त पड़ने पर पुलिस फोर्स हर स्थिति पर काबू पा सके.