महंगाई की मार से हाल बेहाल- क्या फिर बढ़ेंगे आलू, टमाटर के दाम- पढ़ें पूरी खबर

द लीडर हिंदी: बढ़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. गरीब की जेब पर मंहगाई की मार लगातार पड़ रही है.देश में आंकड़े भले ही कुछ भी दिखाए जाएं पर सच तो यह है कि महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसमें खासकर खुदरा महंगाई ने तो आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है.

बता दें आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ सकती है क्योंकि आलू, प्याज, टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. हाल के हफ्तों में इन प्रमुख सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर खाद्य मुद्रास्फीति दर पर देखा जा सकता है. जनता को अब आलू,टमाटर भी खाना मुहाल हो रहा है. महंगाई का आलम ये है दो रूपये की चीज़ अब दस रूपये में मिल रही है. बेरोजगारी के साथ महंगाई की मार से जनता का हालबेहाल है.

उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक, आलू की खुदरा दर में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह फिलहाल 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि प्याज की खुदरा कीमत में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 30 रुपए प्रति किलो हो गई है. टमाटर की कीमत में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह खुदरा बाजार में 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

अभी कुछ महीने पहले भी टमाटर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए थे.टमाटर के करीब 200 से ज्यादा का बिका था. मजबूर जनता को इसको खरीदना भी पड़ा.खबर मिल रही है एक बार फिर सब्जियों के दाम में उछाल आ सकता है.टमाटर आलू के दाम बढ़ सकते है.जनता के जेब पर महंगाई की मार फिर पड़ने वाली है.

बता दें एक आर्थिक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में टमाटर और आलू जैसी सब्जियों की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.पिछले साल इसी दौरान टमाटर और आलू की कीमतों में 36 फीसदी और 20 फीसदी की गिरावट आई थी.

जुलाई 2023 में खराब मॉनसून की स्थिति के कारण टमाटर की कीमतों में 202 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और देश के कई हिस्सों में यह 100 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा कीमत पर बिका था.इसके बाद सरकार ने बाजार में हस्तक्षेप किया और सप्लाई चेन ठीक करने के लिए कई जगहों पर टमाटर 70 रुपए पर बेचा था.

खुदरा बाजार में प्याज 30 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसकी खुदरा कीमतों में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई है। अक्टूबर 2023 में प्याज की कीमत में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.

महंगाई दर में टमाटर, आलू और प्याज की हिस्सेदारी क्रमश: 0.6 फीसदी, 1 फीसदी और 0.6 फीसदी है. ऐसे में अगर इन सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो इसका असर खाद्य महंगाई पर जरूर दिखेगा. भले ही देश में जिसकी भी सरकार हो खामियाजा जनता को भूगतना पड़ता है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।