द लीडर हिंदी : भाजपा में अंदरख़ाने कलह खुलकर बाहर आई . सोमवार को यूपी के ज़िला बरेली पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के सामने सांसद संतोष गंगवार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. नारे लगाए. इससे देर शाम भारत सेवा ट्रस्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया. भीड़ महापौर डॉ. उमेश गौतम का नाम लेकर नारे लगा रही थी. इस बीच संतोष गंगवार समझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं लेकिन समर्थक फिर भी नारे लगाते रहे.
बाद में जब प्रदेशाध्यक्ष वापस जाने के लिए कार में बैठे तो भीड़ कार के आगे खड़ी हो गई. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. इस पर सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. किसी तरह भीड़ को कार के आगे से हटाकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को वहां से निकाला.
जानकारी मिली है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद संतोष गंगवार को पीलीभीत में मंगलवार को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में आमंत्रित करने के लिए उनके कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट पर पहुंचे थे. समर्थक ग़ु्स्सा इस बात को लेकर थे कि ब्राह्मण सम्मेलन में महापौर ने कोई टिप्पणी कर दी है. फिलहाल इस मामले में भाजपा को कोई पदाधिकारी अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/stock-market-at-new-peak-sensex-touched-75000-nifty-crossed-22700/