संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया “पागल कुत्ता”।

अपने तीखे बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट पर विवादित बयानों के लिए जाने पहचाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियां में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करी है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा चार हाथ, आठ हाथ,दस हाथ,बीस हाथ व हज़ार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ टीका लगाते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है ऐसे में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पागल कुत्ता कह दिया है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पागल कुत्ता काटने के लिए इधर-उधर घूमता है स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल भेज देना चाहिए या फिर पागल कुत्ते को खत्म कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य पर संजय निषाद यही तक नहीं रुके उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद का जहर पता नहीं कहां कहां जाएगा स्वामी प्रसाद भाड़े के पहलवान है,सपा को ऐसे नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

सनातन पर सवाल उठाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार माता लक्ष्मी पर विवादित बयान देकर विवाद बढ़ा दिया है। इससे पहले वह रामचरितमानस पर भी तमाम सारे सवाल उठाए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू धर्म पर अपमान करने का आरोप लगता आ रहा है। जिसको लेकर संत समाज ने भी नाराजगी जाहिर करी है।

यह बी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ का मध्यप्रदेश दौरा आज,करेंगे रोड शो।

Naved Majid

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।