नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से भी गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भारत की ओर इस मुश्किल घड़ी में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कौन है जिम्मेदार? एक एंबुलेंस में 22 शवों को भरकर ले जाया गया श्मशान
इनमें अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दुबई जैसे कई छोटे-बड़े देश शामिल हैं, जो अपने-अपने स्तर पर चिकित्सीय और तकनीकी रूप से भारत की मदद कर रहे हैं। इससे ऑक्सीजन की कमी वाली परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।
अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा कोरोना
इन सबके बीच राहत की एक बड़ी खबर और आ रही है। यकीन मानिए यदि यह असरकारी रहा, तो कोरोनावायरस ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। जी हां, कुछ विशेषज्ञों की मानें तो सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस, जिसे रायनोवायरस कहा जा रहा है, यदि शरीर में प्रवेश कर जाए तो कोरोनावायरस को बाहर निकाल सकता है। हालांकि, अभी पूरी तरह इसकी जांच नहीं हो सकी है और वैज्ञानिक लगातार इस पर काम कर रहे हैं।
कैसे काम करता है रायनोवायरस ?
बता दें कि, कोई भी वायरस इंसान या अन्य पशुओं की तर्ज पर व्यवहार करता है। जैसे इंसान या जानवर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ते हैं और खुद की पहचान साबित करते हैं, उसी तरह कोई वायरस भी इंसान या जानवर के शरीर में प्रवेश करने के लिए वहां मौजूद पहले वायरस से लड़ते हैं। जो वायरस जीतता है, शरीर में वही प्रवेश कर पाता है।
यह भी पढ़े: देश में रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ाएगी गिलियड, 4.30 लाख वॉयल्स करेगी दान
सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार रायनोवायरस भी इसी तरह का काम करता है। साइंस मैग्जीन जर्नल ऑफ इन्फेक्शन डिजिज में प्रकाशित शोध में इसका खुलासा किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि, रायनोवायरस यदि किसी इंसानी शरीर में प्रवेश कर जाए, तो कोरोनावायरस का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। इसके बाद कोरोनावायरस का शरीर में एक तरफा राज खत्म होगा और वह दवाओं की मदद से भी खत्म किया जा सकेगा।
कोरोनावायरस को धीरे-धीरे शरीर से बाहर भगा देता है रायनोवायरस
बता दें कि, ग्लास्गो स्थित सेंटर फॉर वायरस रिसर्च की टीम ने यह शोध किया है। इस टीम ने शोध के दौरान कोशिकाओं का एक ढांचा तैयार किया। यह मानव की श्वसन तंत्र प्रणाली पर काम करता है। इसमें सर्दी-जुकाम वाला रायनोवायरस और कोरोनावायरस को ही एक ही समय पर छोड़ा गया।
यह भी पढ़े: 2 मई को चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस प्रतिबंधित, यूपी पंचायत चुनाव परिणामों को लेकर विशेष व्यवस्था
विशेषज्ञों का दावा है कि, शोध में ढांचे पर रायनोवायरस मजबूत पड़ा और कोरोनावायरस को हराकर ढांचे पर उसने कब्जा कर लिया। विशेषज्ञों का दावा है कि, कोरोना संक्रमण के शुरुआती 24 घंटे के भीतर यदि रायनोवायरस भी शरीर में प्रवेश कर जाए, तो कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। विशेषज्ञों का दावा है कि रायनोवायरस कोरोनावायरस को धीरे-धीरे शरीर से बाहर भगा देता है।
रायनोवायरस की सक्रियता खत्म होने पर वापस आ सकता है कोरोनावायरस
हालांकि, एक शक यह भी जताया जा रहा है कि जब मरीज में सर्दी-जुकाम ठीक हो जाए यानी रायनोवायरस की सक्रियता खत्म हो जाए, तब कोरोनावायरस उस शरीर में प्रवेश होकर सक्रिय हो सकता है, क्योंकि तब रायनोवायरस की सक्रियता खत्म हो चुकी होगी और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी शांत हो चुकी होगी।
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: 12 मई तक कैंसिल रहेंगी ये सभी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट
हालांकि, इसका कोई निश्चित परिणाम सामने नहीं आया और पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, इसलिए वैज्ञानिक भी बड़े स्तर पर ऐसा कोई प्रयोग करने से बच रहे हैं। इसके अलावा, एक खतरा यह भी है कि अगर एक ही समय पर रायनोवायरस और कोरोनावायरस दोनों सक्रिय हों और कोरोना को रायनो मानकर उसे हल्के में ले और धीरे-धीरे संक्रमण खतरनाक हो जाए, तो मरीज के लिए रिस्क बढ़ सकता है।