त्रिपुरा हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र में बंद पर बवाल, अमरावती में हिंसा के बीच कर्फ्यू-इंटरनेट बंद

द लीडर : त्रिपुरा सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र बंद पर बवाल हो गया. शुक्रवार को रजा एकेडमी के साथ अन्य मुस्लिम संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. इस बंद के विरोध में शनिवार को हिंदुत्ववादी संगठनों ने अमरावती में विरोध-प्रदर्शन किया. आरोप है कि मार्च के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी भी कर दी. प्रदर्शन के हिंसक होने पर अमरावती में कर्फ्यू लगा दिया गया है. और इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं. (Maharashtra Amaravati Tripura Violence)

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अमरावती में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे संगठनों ने बंद के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसमें हिंसा भड़क गई. पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. और अफवाहें न फैलें. इसलिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

अमरावती में प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा लेकर एक भीड़ निकली. जो बंद के विरोध करने उतरी थी. राजकल चौक इलाके में प्रोटेस्ट किया. इसमें कुछ लोगों ने पत्थरबाजी के साथ दुकानों पर हमला किया.

रजा एकेडमी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था. मुंबई समेत राज्य के कई हिस्से में इसका बड़ा असर दिखा. अमरावती, नांदेड़ आदि इलाकों में मुस्लिम समाज की भारी भीड़ सड़क पर आई. जिसने त्रिपुरा हिंसा में न्याय के लिए आवाज उठाई. (Maharashtra Amaravati Tripura Violence)


इसे भी पढ़ें-कासगंज : चांद मियां ने 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दी तहरीर, अल्ताफ की हत्या का अंदेशा


 

अमरावती जिलाधिकारी को करीब 8 हजार की भीड़ मांग पत्र देने पहुंची थी. इसी दरम्यान ऐसी खबरें आईं कि कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके.

लेकिन शनिवार को इसके विरोध में हिंदुत्ववादी संगठन भी सड़क पर उतर आए. और अमरावती में हिंसा फैलने लगी. बहरहाल, शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल एक्टिव कर दिया गया है. (Maharashtra Amaravati Tripura Violence)

अमरावती हिंसा को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का एक बयान भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउत ने कहा है कि ये हिंसा राज्य सरकार को स्थिर करने के लिए की गई है. इसके सभी दोषी बेनकाब होंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Maharashtra Amaravati Tripura Violence)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…