वसीम रिजवी की वसीयत-‘मुझे चिता में जलाए जाए’, दरगाह आला हजरत से पढ़ा गया लाहौल

0
532
Wasim Rizvi Ala Hazrat
वसीम रिजवी के खिलाफ प्रोटेस्ट.

द लीडर : वसीम रिजवी कुरान और पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ गलतबयानी करके मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से खेल रहे हैं. पहले कहा कि, कुरान की 26 आयतें आतंक को बढ़ावा देती हैं. और अब पैगंबर-ए-इस्लाम पर एक किताब लिख डाली. जिसमें उनके किरदार का चरित्रहनन किया. इसको लेकर मुस्लिम समाज में एक बार फिर जबरदस्त आक्रोश है. दिल्ली से लेकर गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. और किताब पर प्रतिबंध लगाने के साथ वसीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. (Wasim Rizvi Ala Hazrat)

इस बीच वसीम रिजवी ने एक वसीयत की है. इसमें कहा है कि मेरी मौत के बाद कब्रिस्तान में दफनाने के बजाय मुझे चिता में जलाया जाए. और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती मुझे मुखाग्नी देंगे.

यूपी के बरेली स्थित दरगाह आला हजरत से मौलाना मन्नान रजा खां-मन्नानी मियां ने वसीम रिजवी पर लाहौल पढ़ा है. लखनऊ में भी शिया समुदाय ने वसीम की इस हरकत की सख्त लहजे में निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया.

वसीम रिजवी का ताल्लुक शिया समुदाय है. जो यूपी शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य भी हैं. इससे पहले वो बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे. वसीम ने अपनी किताब का विमोचन गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से कराया है.


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा सांप्रदायिक हिंसा की ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचीं दो महिला पत्रकारों पर संगीन धाराओं में केस


यति नरसिंहानंद वही हैं, जो कुरान और पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते रहे हैं. मुस्लिम समुदाय इस किताब पर तत्काल प्रतिबंध की मांग उठा रहा है. (Wasim Rizvi Ala Hazrat)

रजा एकेडमी ने मुंबई में वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इससे पहले भी जब वसीम ने कुरान की 26 आयतों को आतंक से जोड़ा था. तब देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे.

वसीम रिजवी कुरान की 26 आयतें हटाए जाने की मांग लेकर सुप्रीमकोर्ट भी जा चुके हैं. सर्वोच्च अदालत ने रिजवी की याचिका खारिज करते हुए कड़ी फटकार भी लगाई थी. और 50 हजार रुपये का जुर्माना डाला था.

लेकिन वसीम पर शायद इसका भी कोई असर नहीं पड़ा. और इस्लाम के खिलाफ उनकी गलतबयानी का सिलसिला जारी रहा, जो अब किताब की शक्ल में सामने है. (Wasim Rizvi Ala Hazrat)

वसीम रिजवी की इस हरकत को लेकर मुस्लिम समाज के सभी फिरके एक सुर में कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. शिया समुदाय भी वसीम के खिलाफ मुखर होकर विरोध कर रहा है.

वसीम रिजवी पर भाजपा क्या बोली

वसीम रिजवी ने जब कुरान की 26 आयतों को चैलेंज किया था. तब भाजपा ने भी इस पर अपना रुख साफ किया था. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन ने सख्त लहजे में वसीम की इस करतूत का निंदा की थी. लेकिन ताजा मामले में नकवी या शहनवाज हुसैन का कोई बयान सामने नहीं आया है.

इस बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर वसीम रिजवी को किसका संरक्षण हासिल है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है. (Wasim Rizvi Ala Hazrat)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here