बरेली में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को मारी गोली, परिवार में कोहराम

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बता दें संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड दरोगा के बेट ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया. गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उसका शव खून से लतपथ पड़ा हुआ मिला. क्योकि बेटे की मौके पर मौत हो चुकी थी.वही मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

सुभाषनगर के तिरुपति विहार कालोनी निवासी प्रेम प्रकाश पुलिस विभाग में दारोगा पद से सेवानिवृत्त हैं. सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रकाश का छोटा बेटा सोनू फेफड़ों की बीमारी से परेशान था. उसका उपचार चल रहा था. इस बीच उसकी नौकरी भी छूट गई. जिससे वह परेशान चल रहा था.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.और मामले की जांच में जुट गई. बता दें थाना सुभाषनगर क्षेत्र के तिरूपति विहार कालोनी में रिटायर्ड दरोगा प्रेम प्रकाश का मकान है. जहां बीती रात उनके 30 वर्षीय बेटे सोनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार दी. वही जैसे ही परिवार के लोगों ने गोली चलने की आबाज सुनी. तो वो कमरे की तरफ भागे. जाकर देखा तो सोनू खून से लतथप जमीन पर पड़ा था.

जब परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने के लिए दौड़े लेकिन उससे पहले ही सोनू ने दम तोड़ दिया. मृतक दो भाई थे. उसका बड़ा भाई योगेंद्र पुलिस विभाग में तैनात है.बता दें मृतक का परिवार शादी की तैयारी कर रहा था. सोनू के भाई योगेंद्र की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. अब परिवार वाले मृतक सोनू के लिए लडक़ी देख रहे थे. उन्होंने रिश्ता भी पक्का कर दिया था.लेकिन उससे पहले सोनू ने आत्महत्या कर ली.

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.इस मामले पर परिवार के लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है.सोनू ने बीती रात गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इस बारे में जब उसके परिवा से बात की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सोनू की मौत को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चलती रहीं.वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…