
द लीडर. बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन एजबेस्टन मैदान पर रवींद्र जडेजा विदेशी धरती पर अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हो गए. उनसे पहले ऋषभ पंत ने 111 गेंद पर 146 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को ख़राब स्थिति से फ्रंटफुट पर ला दिया था. Birmingham Test
इन दोनों की लाजवाब पारियों के बीच आख़िर में जिस बल्लेबाज़ी की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई, वह भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं. नवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बुमराह ने महज़ 16 गेंदों में 31 रन जड़ दिए. उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड को युवराज की याद दिला दी. बुमराह ने उनके ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए. एक वाइड गेंद पर पांच रन समेत इस ओवर में 35 रन आए और रनों के एतबार से यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर बन गया. आतिशी पारी की बदौलत बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. Birmingham Test
दो शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड से सामने पहले पारी में 416 रन का लक्ष्य रखा है. जब बारिश से पहले दूसरे दिन के खेल को रोका गया तो उस ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता भी दिला दी. Birmingham Test
इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन का सिलसिला बना रहा. जब पंत क्रीज पर आए तो भारतीय टीम 64 रन पर तीन विकेट गवां चुकी थी. ऐसे में पंत ने आतिशी पारी खेली. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा भी टिके रहे. पंत के आउट होने के बाद मैच के दूसरे दिन जडेजा ने अपना शतक भी पूरा कर लिया. वह 104 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. एंडरसन को पहली पारी में 5 विकेट मिले हैं. लड़खड़ाने के बाद भारत मैच में मज़बूत पकड़ बना चुका है. बारिश के बाद जब फिर से मैच शुरू हुआ तो बुमराह ने ज़ेक क्राउले को भी स्विंग के जाल में फंसाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. सात ओवर का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं. Birmingham Test