द लीडर : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भीड़ ने एक महिला और युवक को पेड़ से बांधकर बेरमही से पीटा है. सिर्फ इस बात पर कि महिला अपने गांव के एक लड़के से बात कर रही थी और ससुराल वालों ने ये देख लिया. दोनों को पकड़कर पेड़ से बांधा. और एक भीड़ पीटने में जुट गई. दोनों चीखते-चिल्लाते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित युवक की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. (Rampur Villagers Beat Women)
घटनाक्रम बिलासपुर क्षेत्र का है. उत्तराखंड के जिला उद्यम सिंहनगर के थाना रुद्रपुर के लांबा खेड़ा गांव के कौशर अली ने सीमांत क्षेत्र के हामिदाबाद गांव में जमीन ठेके पर ले रखी है. इसलिए गांव में आना जाना आम है. उसी क्षेत्र में उनके गांव की एक लड़की ब्याही है.
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कौशर का आरोप है कि 17 सितंबर की शाम को वह दवाई लेकर गांव लौट रहे थे. रास्ते में गांव की महिला मिल गई. जिनसे बात करने लगे. इसी बात पर उनके ससुराल वालों ने दोनों को पेड़ से बांधकर पीटा. वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे. लेकिन महिला पर भीड़ का जुल्म जारी रहा. पटा और डंडे से लोग उन्हें पीटते रहे.
इसे भी पढ़ें –1.5 साल बाद मस्जिद-ए-नबवी में लौटे ज़मज़म कंटेनर
रामपुर के एडिशनल एसपी डॉ. संसार सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है. चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा.
बता दें कि इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है. हाल में ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं कि जिसमें किसी महिला को पुरुष से बात करने को लेकर बेरहमी से पीटा गया है.
हाल ही में मध्य प्रदेश से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया था. अब रामुपर से ये घटना सामने आ गई है. (Rampur Villagers Beat Women)