UP : लोकसभा रहें या विधानसभा जाएं, आज़म ख़ान ख़ुद लेंगे फैसला-अब्दुल्ला

वीडियो : समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता मुहम्मद आज़म ख़ां के बेटे अब्दुल्ला आज़म सोमवार को बरेली आए. कलेक्ट्रेट में सपा के एमएलसी उम्मीदवार मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना का पर्चा दाख़िल कराने के बाद उन्होंने द लीडर हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद सरकार नहीं बन पाने पर कहा कि यह अल्लाह का फैसला है. इंशा अल्लाह हमारे हक़ में बेहतर होगा. अभी मुक़द्दर में कुछ इम्तहान बचे हैं. उनका सामना करना होगा. शायद कुछ आज़माइश बाक़ी रह गई है. (Azam Khan Abdullah Azam)

हां, जनता की अदालत से बेक़सूर साबित हुए हैं. अब यही उम्मीद कोर्ट से भी है. आज़म ख़ां जल्द हमारे बीच होंगे. वह लोकसभा में रहेंगे या विधानसभा जाएंगे, यह फैसला उन्हें ही करना है और जल्द सामने भी आएगा. समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि मज़बूत विपक्ष की कसौटी पर खरे उतरेंगे. अब्दुल्ला आज़म ने और भी बहुत कुच कहा है, देखिए पूरा वीडियो. (Azam Khan Abdullah Azam)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…