कर्नाटक के बीजापुर में राहुल गांधी ने कहा, पीएम भाषण के दौरान घबराए हुए लगते हैं…

0
19

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के साथ ही देश में बयानबाजी का बाजार इनदिनों काफी गरम है.मौजूदा सरकार विपक्ष पर वार रही है. तो विपक्ष भी जवाबी तीर दागता नजर रहा है. इन सबके बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों पीएम मोदी अपने भाषणों में बहुत घबराए हुए लगते हैं. शायद अगले कुछ दिनों में स्टेजपर ही उनके आंसू निकल आएं.दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर की रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं. शायद कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं.

नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है. उन्होंने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली, खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर… सब कुछ अडानी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है.लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया. जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है. उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जो भी गारंटियां दी थीं, उसे पूरा कर दिखाया है. आपकी तालियां इस बात के सबूत हैं. संविधान से हिंदुस्तान के लोगों को उनका अधिकार, आवाज और आरक्षण मिला है, लेकिन देश में पहली बार एक पार्टी और एक व्यक्ति हिंदुस्तान के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.

यही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक तरफ संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है. हिंदुस्तान में 1फीसदी ऐसे लोग हैं, जो 40% धन कंट्रोल करते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी. जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि हम जीएसटी को बदलेंगे और इस अन्याय को खत्म करेंगे.

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में 3-4 बड़े मुद्दे हैं. नरेंद्र मोदी ने पीछे दस साल गरीबो से पैसे छीने हैं. देश में हर सड़क पर युवा घूमते हैं. हाथ जोड़ कर रोजगार मांगते हैं. अमीर घर के लोग अपने बच्चों को एक साल की ट्रेनिंग करवाते हैं, लेकिन ये सुविधा गरीबों को नहीं मिलती है.

कांग्रेस की तरफ से बड़े-बड़े वादे करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों युवाओं की पहली नौकरी पक्की होने जा रही है. प्राइवेट पब्लिक सेक्टर , GOVT सर्विस में सरकार नौकरी देगी. ग्रेजुएट युवाओं को एक साल की नौकरी देंगे. हिंदुस्तान को ट्रेन युवाओ की वर्कफोर्स मिलेगी. नरेंद्र मोदी ने आजतक किसानो का कर्ज माफ नहीं किया. हमारी सरकार आते ही किसानो का कर्जा माफ करने जा रही है.उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी महिलओं की सैलरी दुगनी की जायगी. मोदी ने युवाओ से आर्मी की जॉब छीनी है, वो अग्निवीर योजना लाये हैं, अग्निवीर योजना हिंदुस्तान की आर्मी और युवाओ के लिए अपमान है. अब दो तरीके के शहीद नहीं होंगे एक तरीके के शहीद होंगे. सबको पेंशन मिलेगी.

https://theleaderhindi.com/why-is-there-tension-over-waqf-property-worth-crores-in-bareilly-read-this-news/