राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा समेत कई अन्य चीजों को लेकर केंद्र पर बोला हमला, कही यह बात!

0
265

नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और लोगों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने आज केंद्र सरकार से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर ध्यान देने की बजाय टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और आर्थिक सहायता देने की मांग की.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”13450 करोड़ रुपये सेंट्रल विस्टा के लिए. या 45 करोड़ भारतीयों का पूरी तरह से टीकाकरण.  या एक करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर्स या दो करोड़ परिवारों को NYAY के तहत 6000 हज़ार रुपये. लेकिन प्रधानमंत्री का अहंकार लोगों की ज़िंदगियों से बड़ा है.”

इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब पूर्ण लॉकडाउन का ही विकल्प बचा है और इसके साथ ही कमजोर तबकों की सुरक्षा के लिए ‘न्याय’ (न्यूतम आय गारंटी) दिया जाए. भारत सरकार की निष्क्रियता से बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के पास रणनीति का पूर्ण अभाव है इसलिए लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है.”

बता दें कि भारत में कोविड-19 के एक दिन 3,57,229 नए मामले आए और 3,449 लोगों ने जान गंवायी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,02,82,833 हो गए और मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here