द लीडर। नवरात्रि, रमजान और विधान परिषद चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया।
वहीं प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की गई। लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। वर्तमान में नवरात्र व रमजान का माह चल रहा है।
शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौती
बता दें कि, 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। इसको लेकर पुलिस व सीआरपीफ जवानों ने नगरीय इलाकों में भ्रमण किया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की मुलायम सिंह यादव और फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात, विपक्ष के और भी कई नेता शामिल
इस दौरान जवानों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी हुई। इससे वाहन चालकों में खलबली मची रही।
एंटी रोमियो दस्ता रहा सक्रिय
नवरात्र में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। एंटी रोमियो दस्ता ने नगरीय इलाकों में स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान युवक-युवतियों से पूछताछ की।
वहीं बेवजह बाहर न घूमने की सलाह दी। युवतियों को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल इन नंबरों पर फोनकर सूचित करें। त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : बैंकों के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध रूसी आबादी और आम नागरिकों के लिए एक झटका – रूस