कल्किधाम का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, आचार्य प्रमोद कृष्णम बारे में कह दी ये बात

0
38

द लीडर हिंदी : आज संभल में प्रधानमंत्री मोदी ने कल्किधाम का शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.यह मंदिर यूपी संभल के एंकरा कंबोह इलाके में बनने जा रहा है. बता दें अयोध्‍या के भव्‍य राम मंदिर निर्माण के बाद यह मंदिर सबसे ज्‍यादा चर्चा में था.वही सोमवार को पीएम उत्तर प्रदेश के दौर पर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी आज लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गए है.

आपको बता दें कि कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि संतों और जनमानस की भावना से एक और मंदिर की नींव रखी जा रही है.

बता दें आचार्य प्रमोद कृष्‍णम श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष हैं.जिन्हें हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों’ कर आरोप लगाकर छह साल के लिए पार्टी से निकाला है. शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सारे अच्छे काम मेरे लिए ही बचे रहे हैं. आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है. उत्तरप्रदेश की धरती से भक्ति की एक और धारा प्रवाहित हुई है.

आज जितनी ही खुशी मुझे है उतना ही आनंद आचार्य प्रमोद कृष्णम को हो रही है. आज संतों की भक्ति और जन-जन की भावना से एक और पवित्र स्थान का शिलान्यास हो रहा है. मुझे आचार्यों और संतों की उपस्थिति में भव्य कल्कि धाम की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है.

मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था का एक और बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. बता दे देश भर में कल्कि धाम श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है.बता दें अपने संबोधन में पीएम ने प्रमोद कृष्णम का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम जब निमंत्रण देने आए थे उसके आधार पर कह रहा हूं, आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे ज्यादा सुख उनकी मां की आत्मा को मिल रहा होगा.

मां के वचन के लिए बेटा कैसे जीवन खपा सकते हैं, ये प्रमोद जी ने बता दिया है. मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ भावना व्यक्त कर सकता हूं.

बता दें पीएम मोदी ने कल्कि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी साथ रहे