ट्राफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनी पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, भारत के लिए गौरव का पल

The leader Hindi: इस बार का फीफा वर्ल्ड कप और भी खास रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीती रात FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इनॉगरेशन किया। दीपिका ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी हैं। इसी के साथ दीपिका के नाम ये ऐतिहासिक पल दर्ज हो गया। अब इसकी फोटोज और वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें दीपिका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इवेंट में दीपिका व्हाइट कलर की शर्ट और गोल्डन ओवर कोट में नजर आईं।

दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर केर कासिलास के साथ एंट्री ली और ट्रॉफी से पर्दा उठाया। ये ट्रॉफी 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी हुई है। इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोग ही छू और पकड़ सकते हैं, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं।इसके साथ ही दीपिका के फैन ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति रणवीर सिंह के साथ मैच को एन्जॉय करती हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में जहां रणवीर अपने दोस्त से मैच को लेकर डिस्कशन ​करते दिख रहे हैं। वहीं दीपिका शांत खड़ी हो कर मैच देखती हुई नजर आ रही हैं।


France vs Argentina: फाइनल मुकाबले में मेसी का छाया जादू, 36 साल बाद अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन


FIFA वर्ल्ड कप अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ था। दुनियाभर की निगाहें इस मैच पर थीं। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही, करिशमा कपूर, रवीना टंडन और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स इस ऐतिहासिक मैच को देखने पहुंचे थे।व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक बेल्ट और अपनी अरबों डॉलर की स्माइल में दीपिका पादुकोण इवेंट में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगीं. दीपिका के इस लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया और एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी हो रही है. इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस भी ‘पठान’ एक्ट्रेस को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए बेताब दिखी.

ये भी पढ़े:

फ़ुटबाल वर्ल्ड कप का ऐसा फ़ाइनल मुक़ाबला जिसमे सभी रोये, कोई जीतकर तो कोई हारकर


 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…