Patanjali की डेयरी यूनिट के हेड सुनील बंसल की कोरोना से मौत

0
291

दिल्ली | योग गुरु बाबा रामदेव की डेयरी यूनिट के सीईओ सुनील बंसल का कोरोना से देहांत हो गया है। वह 57 साल के थे। कोरोना से संक्रमित होने के चलते उनका निधन पिछले हफ्ते हो गया था.

बताया जाता है कि कोरोना के संक्रमण के चलते उनका लंग्स खराब हो गया था. उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। बाबा रामदेव कोरोना के इलाज के एलोपैथिक तरीकों पर टिप्पणी करते रहे हैं। इसके चलते कई बार विवाद भी हुआ है।

यह भी पढ़े – Cipla ने लॉन्च की नई RT-PCR टेस्टिंग किट, आज से घर बैठे ही करें Covid टेस्ट

डेयरी सांइस के विशेषज्ञ थे बंसल

बंसल को डेयरी साइंस में विशेषज्ञता हासिल थी। उन्होंने 2018 में बाबा रामदेवके डेयरी कारोबार की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली थी, जब पतंजलि ने डिब्बाबंद मिल्क प्रोडक्ट्स के बिजनेस में उतरने का ऐलान किया था। पतंजलि अभी गाय का दूध, दही, बटर मिल्क सहित दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स बेचती है।

यह भी पढ़े – 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान, कल से यूपी में दिखेगा ‘यास’ का असर !

बाबा रामदेव अंग्रेजी दवाओं पर करते रहे हैं टिप्पणी

हाल ही में बाबा रामदेव का 140 सेकेंड का एक क्लिप वायरल हुआ है। इसमें वह अंग्रेजी दवाओं और कोरोना के इलाज में टिप्पणी करते दिख रहे हैं। इसमें उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना के इलाज के लिए अंग्रेजी दवाएं लेने से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़े – सावधान! फंगस मरीजों के लिए 24 से 48 घंटे अहम, जानिए कैसे बन रहा जानलेवा ?