पंचायत चुनाव है करीब,जाने चुनाव से जुड़े आकड़े और तारीख 

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशिओं में तो उत्साह है ही साथ ही मतदाताओं में भी जिज्ञासा है। कोई भी नागरिक भले ही शहरी क्षेत्र में निवास करता हो लेकिन उसका कोई न कोई कनेक्शन गॉव से जरूर होता है तभी सबकी दिलचस्पी होती है की आखिर उनके गॉव में क्या हो रहा है।

आइये नजर डालते है उत्तर प्रदेश के पंचयात चुनाव से सम्बंधित आकड़ो पर  

ग्राम पंचायत- 58,189
ग्राम पंचायत वार्डो की संख्या -7,32,563
क्षेत्र पंचायत की संख्या- 826
क्षेत्र पंचायत के वार्ड – 75855
जिला पंचायत – 75
जिला पंचायत के बार्ड -3,051
मतदान केन्द्रों की संंख्या – 80,762,मतदान स्थल – 2,03,050
मतदाता की संख्या – 12.39 करोड, पुरुष मतदाता -53.01 %, महिला मतदाता -46.99 %

आपके क्षेत्र में कब पड़ेंगे वोट 

मतदान – 15 अप्रैल -प्रथम चरण , जिले -18
सहारनपुर ,ग़ाज़ियाबाद ,रामपुर ,बरेली ,हाथरस ,आगरा ,कानपुर नगर, झाँसी, महोबा ,प्रयागराज ,राय बरेली ,हरदोई ,अयोध्या, श्रावस्ती ,संतकबीर नगर ,गोरखपुर, जौनपुर ,भदोही

मतदान- 19 अप्रैल- दूसरा चरण – जिले – 20
मुज़फ़्फ़रनगर , बागपत , गौतमबुद्ध नगर ,बिजनौर ,अमरोहा, बदायूं ,एटा मैनपुरी ,कन्नौज ,इटावा, ललितपुर ,चित्रकूट, प्रतापगढ़ ,लखनऊ ,लखीमपुर खीरी , सुलतानपुर ,गोंडा महाराजगंज ,वाराणसी , आज़मगढ़

मतदान – 26 अप्रैल- तीसरा चरण , जिले – 20
शामली ,  मेरठ ,मुरादाबाद ,पीलीभीत ,कासगंज , फिरोजाबाद, औरैया ,कानपुर देहात ,जालौन ,हमीरपुर ,फ़तेहपुर ,उन्नाव ,अमेठी, बाराबंकी ,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया ,चंदौली, मिर्ज़ापुर, बलिया

मतदान – 29 अप्रैल , चौथा चरण – जिले -17
बुबुलंदशहर,  हापुड़ , संभल ,  शाहजहांपुर ,  अलीगढ़, मथुरा, फ़र्रुख़ाबाद ,बाँदा ,कौशाम्बी ,सीतापुर ,अम्बेडकर नगर ,बहराइच, बस्ती ,कुशी नगर ,ग़ाज़ीपुर ,सोनभद्र ,मऊ

मतगणना 2 मई

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…