पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की पबजी वाली लवस्टोरी

0
210

UP News : पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की पबजी वाली लवस्टोरी में एक के बाद एक टिवस्ट आते जा रहे हैं. सचिन के प्यार में सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने अब गंगा में डुबकी लगाकर हिंदू धर्म अपनाने और सचिन से शादी कर भारत में ही रहने की बात कही है. सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है, कि उसे भारत की नागरिकता दे दी जाए. अब अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे मार दिया जाएगा. सीमा अपने 4 बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपनाना चाहती है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को PUBG खेलते हुए हिंदुस्तानी लड़के सचिन मीणा से प्यार हो गया. यह प्यार इस क़दर परवान चढ़ा कि महिला अपने चार बच्चों के साथ पहले दुबई और फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाक़े में सचिन के घर पहुंच गई. इसके लिए उसने पाकिस्तान में अपना घर भी बेच दिया. फिर यहां सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी. जब आस-पड़ोस में इस बात की भनक लगी कि महिला पाकिस्तान से आई है तो बात पुलिस तक पहुंच गई. इस पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा, प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने, जबकि सचिन और उसके पिता पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में दोनों के वकील ने कोर्ट में कहा कि सीमा और सचिन काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह कर चुके हैं। सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। वकील की दलील और बहस सुनने के बाद जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने शुक्रवार को सचिन और सीमा हैदर को पता न बदलने और देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी। शनिवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके बच्चे सचिन के साथ उसके घर पहुंचे। जेल से छूटने के बाद सीमा हैदर बेहद खुश है. आप भी देखिए इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसने क्या कहा.