पाकिस्तान: बर्फीले तूफान में दो दर्जन से ज्यादा मरे

0
735

भारत के हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के नजदीक पाकिस्तान के मुरी में शुक्रवार रात आए बर्फीले तूफान और भीषण हिमपात की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बर्फबारी देखने आए पर्यटक थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थीं।  (Snow Storm In Pakistan)

मौसमी बर्फबारी देखने के लिए मुरी में 1 लाख से ज्यादा कारों में पर्यटक पहुंचे थे। जाहिर है कि वे परिवार के साथ आए थे और कुदरती नजारा देखने की बेताबी थी। लेकिन बदकिस्मती से कुदरत ने कहर बरपा दिया। बर्फीले तूफान ने उनको चारों ओर से घेर लिया और एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया। बर्फबारी भी इस कदर हुई कि कारों के चारों ओर दो फिट से ज्यादा मोटी बर्फ जम गई और सब कारों के अंदर कैद हो गए।

कहीं से भी न हवा आ सकती थी और न ही जा सकते थे। हर ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ, जो उनका कफन बन गया। चीखने की आवाज भी कारों के अंदर ही घुंटकर रह गई। कोई बचाव हो पाता, इससे पहले ही दो दर्जन से ज्यादा लोग मौत के आगोश में समा चुके थे। स्थानीय निवासियों ने उनको बचाने की कोशिश की तो हृदय विदारक दृश्य देख घबरा गए। जो जिस हाल में रहा होगा, वैसे ही अकड़कर दम तोड़ चुका था। (Snow Storm In Pakistan)

फिलहाल बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि 23 हजार वाहनों और उनमें मौजूद लोगों को बचा लिया गया है। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए सेना को बुलाया गया है। इलाके में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। (Snow Storm In Pakistan)

पर्यटकों के यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुरी की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें: तीन पर्वतारोही उस चोटी से पहले लापता, जो ‘वर्टिकल लिमिट’ फिल्म में दिखाई गई


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here