Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3387

जेएनयू की पूर्व छात्रनेता शहला पर उनके पिता ने लगाए देशविरोधी होने के आरोप

0

दि लीडर : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की चर्चित छात्रनेता रहीं शहला राशिद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार विवाद घरेलू है, लेकिन उन पर लगे आरोप संगीन हैं. इनकी गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि खुद उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा ने ये इल्जाम लगाए हैं. जिसमें, उन्होंने दावा किया है कि,’ मेरी बेटी-शहला, देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है.’ हालांकि शहला ने अपने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें घरेलू हिसंक बताया है. अपने ट्वीटर हैंडल पर शहला ने इसके कुछ सुबूत भी साझा किए हैं. बहरहाल पिता-पुत्री का ये विवाद राष्ट्रीय फलक पर दिलचस्पी का सबब बना हुआ है. जानिए, क्यों और कैसे? JNU  Shehla Father Anti-National

अब्दुल राशिद शौरा ने डीजीपी को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने अपनी दोनों बेटियों-शहला राशिद, अस्मा राशिद और बीवी जुबैदा से जान को खतरा बताया है. इन आरोपों के साथ अब्दुल राशिद ने शहला के सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन और संघर्ष को फंडिंग का खेल बताकर इस घरेलू विवाद को चर्चित बना दिया.

चूंकि 2016 में जेएनयू के जिस कथित देशविरोधी नारेबाजी की घटना में तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था. शहला ने इन गिरफ्तारियों के विरुद्ध जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. इसी घटनाक्रम से वो सुर्खियों में आईं थी.

 


फतवा : लव जिहाद तो दूर गैर मजहब की लड़की से मिलना भी नाजायज


पूर्व आईएएस शाह फैसल की सफाई

-संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2009 की परीक्षा के टॉपर पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM)पार्टी बनाई. शहला राशिद भी इसमें शामिल हुईं. अपने आरोप में अब्दुल राशिद ने शहला पर इस पार्टी के लिए तीन करोड़ रुपये लेने का दावा करते हुए जांच की मांग की है.

उन्होंने शाह फैसल का भी नाम लिया. इसके बाद शाह फैसल सामने आए. उन्होंने ट्वीटर पर इस पारिवारिक विवाद और आरोपों से खुद के अलग होने की बात कही है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में धारा-370 समाप्त होने के बाद शाह फैसल ने भी राजनीति से किनारा कर लिया है. आईएएस पद से दिया उनका इस्तीफा भी अभी केंद्र सरकार के पास लंबित है.

सोशल मीडिया पर छाई रहतीं शहला

-जेएनयू विवाद हो या फिर सीएए-एनआरएसी, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने का मुद्दा. हर मामले में शहला राशिद सोशल मीडिया पर मुखर होकर सरकार की आलोचना करती रही हैं. यही कारण है कि जब उनके पिता ने शहला पर आरोप लगाए, तो ये मामला सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में छा गया.

फतवा : लव जिहाद तो दूर गैर मजहब की लड़की से मिलना भी नाजायज

0

दि लीडर : ‘लव जिहाद का मतलब अगर ये है कि गैर मुस्लिम औरतों से मुहब्बत करके उन्हें इस्लाम में दाखिल किया जाए. तो जाहिर है कि मुहब्बत करने के लिए पहले ताल्लुकात बनते होंगे. हंसी-मजाक या दुनियावी ऐशो-आराम के ख्वाब दिखाये जाते होंगे. और इसी तरह की दूसरी बातें-जिनकी खुद इस्लाम इजाजत नहीं देता है. ये सब गैर मुस्लिम क्या, मुस्लिम-बल्कि, खुद ऐसे खानदान की लड़कियों से भी जो महरम न हो, उनसे बेपर्दा बातचीत करना. उनके साथ तन्हाई में बैठना या हर वो काम, जो इन दोनों के बीच नाजायज संबंध बनने का बहाना हो सकता है. वो सख्त मना है. इस्लाम में तो बिना इजाजत मालिक से उसकी लकड़ी भी लेने से भी मना फरमाया गया है. तो लड़की को भगा ले जाने या कानून के खिलाफ उससे निकाह की इजाजत कैसे हो सकती है, जिससे पूरे खानदान की रुसवाई हो. छल-कपट, मकरो फरेब (धोखाधड़ी) कर गैर मुस्लिम लड़की हो या लड़का, उसे जबरन मजहब बदलने का हुक्म कैसे दे सकता है. (Fatwa Love Jihad Religion)

ये बातें लव जिहाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुन्नी-बरेलवी मुसलमानों के मरकज, दरगाह आला हजरत स्थित मरकजे अहले सुन्नत दारूल इफ्ता से जारी एक फतवे में कही गई हैं.

 

 

सुन्नी उलमा काउंसिल के अध्यक्ष ने मांगा फतवा

राष्ट्रीय सुन्नी उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना इंतेजार अहमद कादरी ने दारूल इफ्ता से लव जिहाद के संबंध में सवाल पूछा.

उन्होंने जानना चाहा कि, ‘क्या कोई मुस्लमि लड़का, किसी गैर मुस्लिम लड़की से शादी करने के लिए फरेब यानी धोखाधड़ी व छल करके उसका मजहब बदलवा सकता है? क्या शरीयत में लव-जिहाद का कोई जिक्र है. अपना मकसद हासिल करने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल करने वालों के लिए क्या हुक्म है? इसी प्रश्न के जवाब में यह फतवा सामने आया है.

को-एजुकेशन और स्कूल ड्रेस पर भी सवाल
फतवा कहता है, ‘हकीकत ये है कि ये बुराईयां पश्चिमी संस्कृति, को-एजुकेशन, पश्चिमी पहनावे, अश्लील साहित्यिक सामग्री पढ़ने और मोबाइल फोन वगैराह के इस्तेमाल का नतीजा है. कुछ स्कूल व कॉलेज में लड़कों से ज्यादा लड़कियों का ऐसा लिबास लागू किया गया है, जिससे लड़कों की गलत ख्वाहिशों को बढ़ावा मिलता है.  जरूरत इस बात की है कि हर ऐसी चीज पर पाबंदी लगाई जाए, जो बेहयाई, बेगैरती का जरिया बनती है. इस्लाम ने यकीनन इन बातों की हिदायत फरमाई है.’

 

दरअसल, पिछले कुछ समय से लव जिहाद काफी चर्चा में है. इस पर रोक के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बीते 24 नवंबर को ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशोध अध्यादेश-2020 ‘ लेकर आई है. 28 नवंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हस्ताक्षर के बाद ये अध्यादेश अब कानूनी शक्ल ले चुका है.  इसका मकसद, विवाह के लिए जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाना है. खास बात ये है कि इस नए कानून के अंतर्गत पहला मामला भी बरेली में ही दर्ज हुआ है. जिसमें पीड़ित पक्ष ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराने के दबाव का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. (Fatwa Love Jihad Religion)

क्या कहते हैं मुफ्ती
फतवा मांगने वाले मुफ्ती इंतेजार अहमद कादरी कहते हैं कि दूसरे धर्म की तो छोड़िए, अपने धर्म में भी ऐसी शादी की अनुमति नहीं है, न ही हमारा संविधान और कानून इसकी इजाजत देता है. दूसरा-इस्लाम में लव जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है. ये सामाजिक बुराई है, जो चश्चिमी सभ्यता से फैली है. इस पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, शिक्षा दें. उन्हें समाज के बारे में समझाएं और सिखाएं. ताकि जो समाज में जो बेहयाई फैली है, वो दूर हो सके. (Fatwa Love Jihad Religion)

फैजान मुस्तफा का दावा साबित

-उत्तर प्रदेश में ये अध्यादेश लागू होने के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में विधि विशेषज्ञ प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने कहा था कि इस कानून का उलमा भी समर्थन करेंगे. क्योंकि वे भी अंतरधार्मिक विवाह नहीं चाहते.

पाकिस्तान का एक गाँव, जो अब भारत के साथ है

 

मॉब लिंचिंग से बेचैन शुभम कैसे बन गए इस्लामिक स्टडीज के टॉपर

0

दि लीडर : हरी-भरी पहाड़ियों के बीच आबाद अलवर में इतने तंगदिल लोग! वर्ष, 2017 में जब कथित गौ-तस्करी के अरोप में पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तब इस घटना और ख्याल ने हिंदुस्तानी गंगा-जमुनी तहजीब के हर तरफदार का मन कचोट दिया था. इंसानियत के उन हमकदमों में दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक छात्र भी शामिल रहा, जिसका नाम शुभम यादव है. ये वही शुभम हैं, जिन्होंने हाल में ही जम्मू कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के इस्लामिक स्टडीज विभाग की प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. (Shubham Topper Islamic Studies)

अलवर में शुभम की गृहस्थी है. वे यहीं की आबोहवा में पले-बढ़े. पिता प्रदीप कुमार किराना की दुकान चलाते और मां, टीचर हैं. शुभम दो भाई हैं. छोटा भाई अलवर में पढ़ता है. एक नॉन मुस्लिम छात्र के तौर पर इस्लामिक स्टडीज विषय चुनना और फिर उसमें टॉप करना. इस फैसले और कामयाबी के पीछे कोई ठोस रणनीति? इसके जवाब में शुभम बताते हैं, ‘ दुनियां भर में बढ़ते इस्लामोफिबक और मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने मुझे इस्लामिक स्टडीज की तरफ आकर्षित किया है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस में मैंने, एमए पॉलिटिकल साइंस, लॉ और इस्लामिक स्टडीज-इन तीन विषयों में आवेदन किया था. इस्लामिक स्टडीज में मुझे अप्रत्याशित कामयाबी मिली.'(Shubham Topper Islamic Studies)

समाज के दामन पर मॉल लिंचिंग का नश्तर

सिविल सेवा में जाने का इरादा रखने वाले शुभम सामाजिक बदलाव के पैरोकार हैं. वे राजा राममोहन राय का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि बदलाव की उम्र 100 साल है. भारत को और खूबसूरत बनाने के लिए हमें इस बदलाव की शुरुआत करनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलवर में वर्ष 2017 से अब तक मॉब लिंचिंग की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. समाजिक तानेबाने को खंरोचती ये लिंचिंग शुभम जैसे अनगिनत नौजवानों को काफी बेचैन करती हैं. इसलिए क्योंकि, ‘मॉब लिंचिंग’ हिंदुस्तान के दामन पर पर लगने वाला इतना गहरा नश्तर है, जिसके जख्म नासूर में ढलने लगे हैं. ऐसे हादसे रोकने के लिए शुभम लोगों की सोच में बदलाव लाने पर जोर देते हैं.


गांधी की डगर चलकर क्लर्क से राष्ट्रपति बने मंडेला


राजनीतिक प्यादा बनने से बचे समाज
डीयू के रामानुजम कॉलेज से दर्शनशास्त्र में ग्रैजुएट 21 साल के शुभम कहते हैं कि ‘समाज को राजनीतिक प्यादा बनने से बचना होगा. दुर्भाग्य से इस दिशा में मजबूत पहल होती नहीं दिख रही. वो इस बात पर हैरत जताते हैं कि जिस समाज के पास सरकार बनाने का अधिकार है. वो अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी से सरेंडर करके एक किनारे खड़ा है. नतीजतन आज सरकारें अपने मनमाफिक समाज गढ़ने में जुटी हैं. जिसके गंभीर नुकसान हैं. इस विषय पर हम सबको चेतना होगा. समाज सरकार बनाए, लेकिन सरकार को समाज बनाने का हक कतई न दे.'(Shubham Topper Islamic Studies)

शिक्षा से बदलेगी तासीर
-युवाओं के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है. आज एक खराब चलन चल पड़ा है. लोग दूसरे के कहे-सुने पर आंख बंद करके एतवार करने लगे हैं. खासकर राजनीतिक क्षेत्र से निकली बातों की तस्दीक करना भी जरूरी नहीं समझते. इससे बचने की जरूरत है. किसी बात-विषय के बारे में खुद पढ़ें. इसके बिना उस पर भरोसा न करें. छात्रों को मेरा यही संदेश है कि मन से पढ़ाई करिये. तथ्यों को खुद परखने की आदत डालें. (Shubham Topper Islamic Studies)

 

NEET : संघर्ष के दम पर चमका सफलता का नया ‘आफताब’

0

दि लीडर । मजबूत इरादे के साथ संघर्ष का कोई तोड़ नहीं है। कोरोना के खौफ से जब देश भर के लाखों छात्र कोचिंग, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से अपने-अपने घर वापस लौट गए। तब उड़ीसा के शोएब आफताब कोटा में ही डटे रहे। नतीजा सामने है. Neet Aftab Success Struggle

शुक्रवार को जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट घोषित किया। इसमें पहली रैंक के साथ शोएब ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। नीट की 720 अंकों की परीक्षा में उन्होंने शत-प्रतिशत 720 अंक प्राप्त किए हैं।

शोएब की सफलता कई मायनों में खास है। पिता मुहम्मद अब्बास उड़ीसा के राउर कला में छोटे कारोबारी हैं। शोएब डॉक्टर बनना चाहते थे। कोचिंग के लिए कोटा आ गए। यहां सर्वोदय इंटर कॉलेज में एडमिशन लिया। स्कूल के साथ मेडिकल की कोचिंग में जुट गए। Neet Aftab Success Struggle

इसी बीच कोरोना महामारी फैल गई। मार्च में लाकडाउन लग गया। मेडिकल, इंजीनियरिंग ही नहीं यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों को वापस घर लौटना पड़ा। इसके लिए बाकायदा कोटा से बसें और स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से छात्रों को उनके गृहजनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इस परिस्थिति में ही शोएब आफताब ने कोटा नहीं छोड़ा। शायद बेटे की इसी लगन और इच्छाशक्ति के कारण मां सुल्ताना रजिया भी कोटा आकर रहने लगीं


इसे भी पढ़ें : जनवरी में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद


 

शुक्रवार को नीट का रिजल्ट आया। इसमें शोएब सफलता का नया आफताब बनकर सामने आए हैं। उनकी कामयाबी ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और मजबूत इरादे से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बहरहाल, बेटे की सफलता पर देशभर से मिल रही बधाईयों से परिवार में खुशियों की बहार छाई है।

देश-विदेश के छात्र हुए शामिल

नीट की परीक्षा में देश-विदेश के छात्रों ने भाग लिया था। इसके माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 80 हजार, बीडीएस 26,949 और बीएएमएस की 52,720 सीटों पर एडमिशन होंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सफलत छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही असफल छात्रों को संदेश दिया है कि निराश न हों। फिर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी।

Reconcile an account in QuickBooks Online

0

how do you reconcile in quickbooks online

Once all details are aligned and verified, you can start the reconciliation by selecting the Start reconciling option. When choosing an account to reconcile, ensure it corresponds with the one on your statement. It’s crucial to verify that the beginning balance in QuickBooks Online matches the one in your statement, and any discrepancies should be investigated and rectified. During a reconciliation, you compare an account in the accounting system, such as QuickBooks, to its real-life counterpart to make sure everything matches.

Step 1: Examine your opening balance

If you’re among them, it’s crucial to understand what reconciliation is and how to do it right. When you reach the end of your transactions, the difference between your statement and QuickBooks should be CA $0.00. Learn how to set up a local entity for your business with this easy-to-follow guide, covering legal requirements, registration, and more. Select the account you wish to reconcile from the Account drop-down menu. Reconciling is an important task that you should carry out regularly. Reconciliation is a process that you should aim to complete regularly.

how do you reconcile in quickbooks online

We recommend reconciling your checking, savings, and credit card accounts every month. By regularly reconciling your accounts with your bank and credit card statements, you ensure the integrity of your financial data, enabling informed decision-making for your business. If a transaction matches, mark it as reconciled by placing a checkmark next to its amount in self employed accounting software QuickBooks Online. Transactions added or matched from online banking are usually pre-selected for convenience. If a transaction appears in QuickBooks Online but not on your statement, do not mark it.

Step 3: Matching and verifying transactions between bank statements and QuickBooks Desktop

A reconciliation confirms the accuracy of the QuickBooks account. QuickBooks will load the statements and facilitate a side-by-side comparison. If QuickBooks is not connected to online accounts, the statements will not be loaded. For reviewing past reconciliations, navigate to the Reports menu and select Reports Center. Choose the account you’ve reconciled and select the type of report you need, whether it’s detailed, summary, or both.

It is a key step in establishing the accuracy of financial records and is often used to compare the records of a company with external records such as bank statements. Reconciling your accounts in QuickBooks Online is a straightforward process that can help you keep your finances organized and accurate. By following these 7 components of a good financial plan simple steps, you can ensure that your records match your bank or credit card statement and avoid any discrepancies or errors. When you have your bank statement in hand, you’ll compare each transaction with the ones entered into QuickBooks. If everything matches, you know your accounts are balanced and accurate.

  1. Select the appropriate bank or credit card account to reconcile from the Account field.
  2. In cases involving significant or complex issues, it is recommended to seek the assistance of an accounting professional.
  3. Adjusting entries may be necessary to correct these discrepancies, particularly in cases of bank errors or charges and fees not recorded in QuickBooks.
  4. All business owners, bookkeepers, or commerce managers must know how to reconcile within QuickBooks.
  5. After completing the reconciliation, QuickBooks will generate a reconciliation report.

Remember, reconciliation is not a one-time process but an ongoing practice that you should do at least once a month. The month-end closing process can seem tedious and daunting to many small business owners. Thankfully, learning how to reconcile in QuickBooks Online to close your books can help ease that burden. You can make changes to past reconciliations, but be careful. Changes to completed reconciliations can unbalance your accounts and other reconciliations. Once the difference is $0, you’ve completed the reconciliation process.

Cut out manual reconciliation with QuickBooks and Wise

For any discrepancies, like a slight mismatch in payee details, simply edit the transaction in QuickBooks Online to align it with your bank statement. The goal is to have a zero difference between your statement and QuickBooks Online by the end of the process, at which point you can select Finish now. Linking your bank and credit card accounts to online banking allows for the automatic downloading of transactions and entry of the opening balance into QuickBooks Online. It is commonly used in banking (to reconcile a checkbook with a bank statement), in businesses (to reconcile revenue or expenses), and in personal finance management.

Reconciliation in accounting is a critical process, serving as a check-and-balance for financial accuracy. It involves comparing two sets of records to ensure they are in agreement and accurate. In the context of QuickBooks, reconciliation typically refers to matching the transactions recorded in the software with external financial statements, such as bank and credit card statements. This process is vital in verifying that the records in QuickBooks accurately reflect a business’s financial transactions. Reconciling your accounts is an essential part of managing your finances in QuickBooks Online.

See how other businesses slashed 20% back-office costs in 2024. In cases where an opening balance wasn’t entered previously, QuickBooks Online provides the option to add it retrospectively. If the difference isn’t CA $0.00, or you can’t find a transaction that should be in QuickBooks, don’t worry. To get started, navigate to the Reconcile page in QuickBooks Online (Take me there). You what is a contra asset account can do this by clicking on the Gear icon in the upper-right corner of the screen and selecting Reconcile from the drop-down menu. Once you’re done, you should see a difference of $0, which means your books are balanced.

Having up-to-date and accurate accounts is important for any business. If you want to reconcile in QuickBooks Desktop, this guide provides a detailed, step-by-step approach to help you through this process. Neglecting the practice of regular reconciliation can expose your business to several risks. A recent survey suggests that 72% of self-employed contractors do their own accounting.

Background on: Insurance Accounting

0

accounting for insurance companies

This section delves into these foundational aspects, providing a clear overview of how insurance accounting operates. The COVID-19 pandemic has presented insurance companies with several challenges, such as swiftly transitioning to a remote workforce and reassessing their financial goals and market strategies in a contracting economy. In addition, insurers should not overlook the need to manage their potential reputational risks in the midst of this pandemic. The three main types of accounting are management accounting, tax accounting, and financial accounting. Variable costs are expenses that can change depending on the volume of goods produced or sold by a company. For example, a manufacturer would incur higher costs if it doubled its product output.

  • IFRS 17 is effective for annual reporting periods beginning on or after 1 January 2023 with earlier application permitted as long as IFRS 9 is also applied.
  • To achieve diversification, people and organizations spread their capital out across multiple types of financial holdings and economic areas.
  • Debits are accounting entries that function to increase assets or decrease liabilities.
  • Being able to group contracts to apply the general measurement model may require significant effort and changes in how insurance contracts are measured and how their results are reported to users.
  • Therefore, compensation for business interruption is not a reimbursement right under IAS 37 and should be accounted for by analogy to guidance on compensation for impairment under IAS 16 Property, Plant and Equipment.

To avoid the common missteps of insurance accounting, start by reading this guide, and if you decide you need assistance with accounting and managing the financial aspects of your insurance business, FinancePal is here to help. Insurance companies collect premiums upfront, often not paid out in claims until much later. This time gap allows insurers to invest these funds to generate additional income and strengthen financial stability. These investments range from bonds and stocks to real estate and alternative assets. Investment accounting is a crucial aspect of financial management for insurance companies. Given their liabilities, insurance companies often hold substantial investment portfolios to meet future policyholder obligations.

Equity accounts

Information regarding the decision for GAAP guidance can be found in the various SSAPs (Statements of Statutory Accounting Principles) and collectively in Appendix D – GAAP Cross-Reference to SAP. The Federal Trade Commission develops policy initiatives on issues that affect competition, consumers, and the U.S. economy. The FTC will never demand money, make threats, tell you to transfer money, or promise you a prize. Follow the FTC on social media, read consumer alerts and the business blog, and sign up to get the latest FTC news and alerts.

A company applying IFRS 17 will need to remeasure its estimates each reporting period using current assumptions, which could require significant effort and new processes and controls. Helping clients meet their business challenges begins with an in-depth understanding accounting for insurance companies of the industries in which they work. In fact, KPMG LLP was the first of the Big Four firms to organize itself along the same industry lines as clients. KPMG has market-leading alliances with many of the world’s leading software and services vendors.

How should companies account for insurance proceeds?

The SEC has stated that it may adopt IFRS best practices to replace GAAP in the future. Fixed-fee service contracts, such as roadside assistance programs and certain financial guarantee contracts, may meet the definition of an insurance contract. However, when certain specified conditions in IFRS 17 are met, a company may exclude such contracts from the scope of IFRS 17. It then accounts for fixed-fee service contracts like other service contracts with customers and financial guarantee contracts under the financial instruments standards. This election is made on a contract-by-contract basis and is irrevocable. Being able to group contracts to apply the general measurement model may require significant effort and changes in how insurance contracts are measured and how their results are reported to users.

  • Accounting information systems (AIS) use technology to collect, track, and store financial activity for accountants to use.
  • The new standard will require fundamental accounting changes to how insurance contracts are measured and accounted for.
  • Accounting for insurance premiums is a critical component of insurance accounting.
  • Fund accountants also have tax knowledge to ensure business tax compliance and investigate fraud to ensure investments are safe.
  • There are benefits for companies that take advantage of this opportunity to gain new insights from data analysis and reporting and to improve process efficiency.

Lincoln National Corp. withheld information from the public about a decline in its variable universal life insurance business, an investor says in a proposed class action over a subsequent $2.6 billion quarterly loss. Auditing analyzes a business’s financial activity independently to ensure it complies with regulations and best practices. Saudi Arabia has been particularly proactive on this front, with sector authorities requiring insurers to comply with a series of preparation and implementation milestones.

Income Statement

Regulators require insurers to have sufficient surplus to support the policies they issue. The greater the risks assumed, and hence the greater the potential for claims against the policy, the higher the amount of policyholders’ surplus required. In understanding the Fundamentals of Insurance Accounting, we recognize the specialized principles that distinguish it from general accounting. The treatment of Insurance Premiums, with the concepts of earned and unearned premiums, highlights the unique revenue recognition practices in the industry.

While insurance companies have been facing abounding uncertainty, regulators have been continuing to focus on improving the transparency of insurance companies’ operations to help stakeholders make informed investment choices. Now that you know the different types of accounting, it’s time to figure out which one your business needs—and you might need more than one. But whatever accounting type you choose, using accounting software helps you automate bookkeeping, keep track of transactions, and make your and your accountant’s work more effortless and efficient. No matter the type of accounting your business uses or needs, all types provide accurate information and help businesses understand their finances.