सत्र के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को घेरा, कहा- ‘पीएम मोदी ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है’

0
20

द लीडर हिंदी:18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज सोमवार से आगाज हो गया है.इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है.जिनमें से आज प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली.वही धर्मेंद प्रधान के शपथ लेने के दौरान विपक्षी सांसद नीट-नीट चिल्लाने लगे.बतादें संसद सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति की तरफ से नियुक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने बतौर सांसद शपथ ली और उसके बाद सांसदों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए नामित पैनल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई.बता दें सत्र 3 जुलाई तक चलेगा.और शपथ ग्रहण दो दिन चलेगा.पहले द‍िन अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के सभी अन्य सांसद भारत के संविधान की एक प्रति लेकर संसद पहुंचे.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, मनोहर लाल खट्टर सहित केंद्रीय मंत्रियों ने सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान विपक्ष का संसद भवन में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. उसने सरकार पर संविधान तोड़ने का आरोप लगाया. पहले सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को घेरा.उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जनता ने हमारा साथ दिया है. लेकिन पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है. आज सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के लोग एक होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.”यहां पर गांधी की जो प्रतिमा थी वहीं पर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये संविधान के हर नियम को तोड़ रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि मोदी जी संविधान के तहत चलिए.पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया.इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “100 बार यही बात करेंगे. इमरजेंसी के 50 साल हो गए. आपने (पीएम मोदी) तो अघोषित आपातकाल लगा रखा है. हर बार वही बातें दोहरा कर आप कितने दिन हुकूमत चलाना चाहते हैं.”https://theleaderhindi.com/no-relief-for-cm-kejriwal-yet-supreme-court-said-we-will-first-wait-for-the-decision-of-the-high-court/