CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर ओला-उबर का चक्का जाम, यात्री झेल रहे परेशानी

0
246

द लीडर | दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन की तरफ से बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. टैक्सी नहीं मिलने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं. न तो इन्हें प्राइवेट टैक्सी मिल रही है और न ही ओला उबर बुक हो रही है. जब यात्री इंक्वायरी करने गए तो उन्हें प्राइवेट टैक्सी कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से बताया गया की हमारे पास गाडियां ही नहीं हैं. इस बीच कुछ यात्री विदेश से भारत आए हैं, इन्हें आज की हड़ताल की जानकारी नहीं थी.

ओला उबर स्ट्राइक 

दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी में सब्सिडी और भाढ़े की दरों में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर हैं. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, ‘ओला’ और ‘उबर’ सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अधिक मांग के कारण उनके किराए बढ़े हुए हैं. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के दाम में बढ़ोतरी के कारण ऑटो और कैब चालकों के विभिन्न संगठन किराए में संशोधन की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़े –अल अक्सा मस्जिद में घुसे इजरायली सुरक्षाबल, 160 फिलीस्तीनी घायल


बने गई थी एक समिति 

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 15 अप्रैल को ऑटो-रिक्शा संगठनों से एक समिति बनाकर किराए में संशोधन करने की घोषणा की थी लेकिन इसके बावजूद कई संगठन दो दिनों की हड़ताल कर रहे हैं. वहीं सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली का कहना है कि वो ‘अनिश्चितकालीन हड़ताल’ करेंगे.

कितने बढे दाम ?

गौरतलब है कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपए प्रति किलो है. अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में तीन बार सीएनजी की कीमत में वृद्धि हुई है वहीं 7 मार्च के बाद इसमें अब तक 11 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. ऑटो-रिक्शा संगठनों की सरकार से मांग है कि सीएनजी की कीमत को कम किया जाए और इस पर 35 रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए. बीते दिनों दिल्ली सचिवालय के बाहर भी ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स ने प्रदर्शन किया था.

कई संगठन आए साथ

दिल्ली ही नही पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में ओला और उबर के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की तरफ से भी सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की गई है. संघ का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं सुनती, तो वे हड़ताल करेंगे.

संगठन ने की ये मांग

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने यह सभी को पता है कि बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमते लगातार बढ़ रही है. दिल्ली सरकार हमारी समस्याओं को हल नहीं कर रही है. सोनी ने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र और दिल्ली सरकार सीएनजी में हमें 35 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी दे.

आज से दो दिन की हड़ताल पर कैब ड्राइवर

ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में सोमवार से दो दिन की हड़ताल बुलाई है. दरअसल, कई ऑटो, कैब ड्राइवर मांग कर रहे हैं कि कैब के दामों में इजाफा किया जाए और ईंधन की कीमतें घटाई जाएं. हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद ड्राइवरों ने हड़ताल बुलाने का फैसला किया है. इस मामले में दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाकर ड्राइवर्स की मांगों पर चर्चा करने की बात कही है. एसोसिएशन का दावा है कि दो दिन की हड़ताल में ज्यादातर कैब और ऑटो ड्राइवर्स हिस्सा लेंगे.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)