अब केंद्र की राजनीति करेंगे अखिलेश यादव, करहल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

0
25

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे. उन्होंने आज करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. इसके बाद उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना था तो उन्होंने करहल सीट छोड़ दी. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के मुताबीक यह इस्तीफा प्राप्त हो गया है. जल्दी ही स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. इससे पहले सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं.

बता दें लालजी वर्मा भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं.अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. ऐसे में आने वाले समय में यह पद उनके चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है. बता दें अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा ने अकेले दम पर 37 और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है.जिसके बाद अखिलेश यादव अब दिल्ली का रूख करेंगे.https://theleaderhindi.com/know-which-former-tv-anchor-was-banned-by-sebi-for-five-years-fined-rs-1-crore/