नीतिश कुमार की पलटीमार राजनीति, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या कहा

द लीडर हिंदी : बिहार की राजनीति की धुंधली तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के ताजा अपडेट के मुताबिक, आखिकार तमाम अटकलों के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दिया. पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया गया है.

मैंने इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के लोगों की ही बात मानी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मौजूदा गठबंधन से हम अलग हो गए हैं. इस गठबंधन के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी, जिससे मुझे तकलीफ हो रही थी.

पार्टी के सदस्यों से मैंने यह समस्या शेयर की, तो उन्होंने कहा कि आप इस्तीफा दे दीजिए और मैं उनकी बात को मान लिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम नए गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आज शाम करीब 5 बजे नीतीश कुमार NDA के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. नीतीश के इस कदम से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके हाथ से सत्ता चली गई है.

उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है. नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर निकल गए हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है.नीतिश कुमार के बीजेपी में शामिल होने की जो खबरे आ रही थी वो कहीं हद तक सही साबित हुई.

नीतिश कुमार को गठबंधन के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी इसपर भी काफी सवाल खड़े हो गए है. 2024 और नीतिश की राजनीति से गठबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.ऐसे में कांग्रेस क्या फैसला करती है ये तो आने वाले समय पर साफ होगा.

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. बता दें वो सीएम हाउस से निकलकर सीधे राजभवन पहुंचे.उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरीय नेता विजेंद्र यादव भी मौजदू रहे.

इंडिया गठबंधन की बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा-जयराम रमेश
इंडिया गठबंधन की बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा ये बात तो साफ है. और ये बात तब और साफ हो गई जब बिहार के सियासी हालात के बारे में पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं.

बिहार की राजनीति पर टिप्पणी नहीं करुंगा. क्या होगा पता नहीं. लेकिन, इतना जरूर कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 18 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई.

दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई फिर 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में बैठक हुई. इस तीनों बैठकों में नीतीश कुमार ने अहम योगदान दिया. हमलोग मान कर चल रहे थे कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. भाजपा के विचारधारा से लड़ रहे थे. अब आगे दो-तीन दिन क्या होगा पता नहीं.

बिहार प्रभारी विनोद तावड़े चुप्पी साध गए
वही बिहार प्रभारी विनोद तावड़े प्रभारी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जब मीडिया ने उनके सीएम नीतीश कुमार से साथ मिलकर सरकार बनाने से लेकर कई सवाल किए लेकिन उन्होंने केवल नमस्कार किया और धन्यवाद दिया. यह कहते हुए वह कार्यालय चले गए. इसके अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पूरी तरह चुप्पी साध गए

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…