दाढ़ी टोपी वालो से दूर हो रहा है मुसलमान, अब NDA में देख रहा है भविष्य – संजय निषाद

0
110

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने योगी सरकार की होने वाली अयोध्या में कैबिनेट बैठक में कहा कि हम लोग बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं और आगे जो हम लोग कहते हैं वह कहते हैं राम मंदिर को भी हम लोगों ने बनाया। हम लोग आम जन के लिए कई योजनाएं चला रहे है। अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक में आम लोगो की बेहतरी के लिए बात होगी।

इंडिया गठबंधन को लेकर संजय निषाद ने कहा कि बिना दूल्हे की बारात है इंडिया गठबंधन, इन लोगों के दिल तो मिले हैं लेकिन दल नहीं मिले हैं, यह लोग आपस में फोटो खिंचवा लेते हैं लेकिन एक दूसरे के खून के प्यासे है। कांग्रेस पार्टी की गलत नीति विफलता का ही फल है कि ये सब दल आपस मे लड़ रहे है।

संजय निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनने जा रहे हैं। हम लोग लोकसभा के चुनाव में 330 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

संजय निषाद ने कहा मुसलमान अब होशियार हो गया है पहले वह दाढ़ी और जाली टोपी वालों के साथ रहता था लोगो ने मुसलमानों को धोखे में रखा। मुसलमानो को अपना भविष्य बनाना है तो एनडीए के साथ आना होगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में बढ़ रही दलबदलूओं की संख्या, दलबदलूओं पर भरोसा करेगी कांग्रेस?