
द लीडर हिंदी : मिडिल ईस्ट एक बार फिर एक बड़े जंग के मुहाने पर खड़ा है.क्योकि मिडल ईस्ट में युद्ध का डंका बजता दिखाई दे रहा है. इज़रायल और ईरान के बीच भी तनाव की स्थिति बनी रही.जिसपर अमेरिका अपनी नजरें गड़ाए बैठा है. इस बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में एक गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी भेजी है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन को भी इस इलाके़ में जल्द पहुंचने को कहा है.यूएसएस अब्राहम लिंकन लड़ाकू विमान एफ-35 से लैस है.दरअसल हमास और हिज़बुल्लाह कुछ बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

ईरान ने अपने यहां मारे गए हमास नेता इस्माइल हनिया का बदला लेने का एलान किया था. समझा जाता है कि हिज़बुल्लाह इसराइल के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है.हनिया की मौत के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए अमेरिका ने मध्य पूर्व में पनडुब्बी भेजने का फ़ैसला किया है.

अमेरिका ऐसे किसी भी हमले से इसराइल का बचाव करना चाहता है.अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि उनका देश अपने सहयोगी देशों के बचाव के लिए हरसंभव क़दम उठाएगा.बता दें ईरान ने इजरायल पर हमला करने की बात कही है, जिसके बाद अमेरिका उसका बचाव करने निकल पड़ा है.https://theleaderhindi.com/policemen-end-strike-in-bangladesh-traffic-police-return-to-the-streets-of-dhaka/