लोकसभा को लेकर मायावती ने की बैठक, मायावती का एलान, बसपा अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

0
104

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सारे राजनीतिक दल अपने संगठन के साथ-साथ नई रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है जहां समाजवादी पार्टी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिए है तो वहीं दूसरी तरफ 9 सांसदों वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी आज प्रदेश कार्यालय पर अपने सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सारे दिशा निर्देश दिए।

मायावती ने अपने तमाम सारे पदाधिकारी को कैडर कैंप को लेकर दिशा निर्देश दिया जहां पर गांव में जाकर लोगों को बसपा की नीतियों और मौजूदा सरकार की गलत कामो को बताने का काम किया जाएगा।

BSP को गठबंधन करके लाभ की जगह नुकसान- मायावती

BSP सुप्रीमो मायावती ने पदाधिकारी व नेताओ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में जुट जाए..BSP को गठबंधन करके लाभ की जगह नुकसान होता है इसलिए बसपा अकेले दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। BSP का वोट गठबंधन वाली पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है। बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा कि सरकार से जनता त्रस्त है इसलिए आने वाले दिनों में लोकसभा का चुनाव बसपा जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा। बैठक में सतीश चंद्र मिश्र, आकाश आनद, भीमराव अंबेडकर सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: …तो 23 की जगह 27 अगस्‍त को चांद पर लैंड करेगा चंद्रयान-3, ISRO के वैज्ञानिक ने दिया यह अपडेट