बसपा प्रमुख मायावती ने काटा धनंजय सिंह की पत्नी टिकट, ये होंगे पार्टी के उम्मीदवार

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है.जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्‌डी का टिकट मायावती ने ऐनवक्त पर काट दिया.. बसपा ने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है..जो जौनपुर से सांसद हैं . टिकट काटे जाने की वजह तो साफ नहीं हो सकी. लेकिन श्रीकला टिकट तब कटा है. जबकि वो नामांकन उसी दिन दाख़िल कर चुकी हैं, जब उनके पति धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से ज़मानत पर रिहा हुए थे.

मिली जानकारी के मुताबीक बसपा ने आखिरी वक्त में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काटा है. अब उनकी जगह निवर्तमान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव पार्टी के उम्मीदवार होंगे, वो आज यानि नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करेंगे.बतादें कुछ दिनों पहले श्रीकला का टिकट कटने की चर्चा चल रही थी लेकिन रविवार की शाम नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर उद्घाटन करते समय बसपा कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने इसे अफवाह बताया था.


बतादें सोमवार की सुबह उनके टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की. उन्होंने बताया कि श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है अब उनकी जगह बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे.इनके टिकट कटने का कारण क्या है यह तो नहीं पता.वही जानकारी मिली है कि टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह निर्दल चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी या नहीं. श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था.आपको बतादें कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…