मौलाना तौक़ीर रज़ा जेल के तलबगार, जुमे के दिन कार्यक्रम की नहीं मिल रही इजाजत

द लीडर हिंदी: इनदिनों सोशल मीडिया में दो बड़े नाम चर्चा में है.एक मुफ़्ती सलमान अज़हरी हैं, जिन्हें गुजरात एटीएस मुंबई से पकड़कर ले गई. तब जबकि उनके समर्थकों से रस्साकशी हुई. घाटकोपर थाने पर रात तक अच्छा ख़ासा हंगामा चला. अब उनके वकील उनको रिहा कराने की कोशिश में लगे हैं. दूसरे यूपी के जिला बरेली के मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान हैं. जिनकी ख़ुद की ख़्वाहिश है कि पुलिस उन्हें गिरफ़्तार कर ले. वो रिहा नहीं रहना चाहते.

बतादें सोशल मीडिया का बड़ा नाम मुफ़्ती सलमान अज़हरी आला हज़रत के शैदाई और बरेली से ही मुरीद हैं. बेबाक बोलते हैं. इसी बेबाकी के सबब उन पर गुजरात के जूनागढ़ में मुक़दमा दर्ज हो गया. उनका कार्यक्रम कराने वाले आयोजक भी फंस गए.

वही गुजरात से एटीएस मुंबई आई और मुफ़्ती सलमान अज़हरी को अपने साथ ले गई. दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर. उनकी रिहाई हो पाती, उससे पहले ही उन पर एक और मुक़दमा कच्छ में कार्यक्रम को लेकर भी दर्ज कर लिया गया है. अब मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान भी सुर्खियों में आ गए है.बता दें वो बरेली में प्रेस कांफ्रेंस करके गिरफ़्तार होने का एलान कर चुके हैं. लेकिन अभी तक मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान को कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है. उनकी तैयारी यह है कि वो जुमे की नमाज़ के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान जाएंगे.

वहां से फिर गिरफ़्तारी के लिए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करेंगे. वही प्रिंट मीडिया में शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर डीके शर्मा के हवाले से पता चला कि इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक को धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया है. जिसमें कहा है कि कार्यक्रम की अनुमति पुलिस प्रशासन से नहीं ली गई है. ऐसे में कॉलेज के मैदान पर कोई कार्यक्रम होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी प्रबंधन की होगी.

कॉलेज प्रबंधक की तरफ से भी साफ किया गया है कि उनसे भी मैदान के लिए 9 फरवरी के कार्यक्रम की इजाज़त नहीं ली गई है. इसके बावजूद आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल की तरफ से कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है. मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान का कार्यक्रम होता है या नहीं हो पाएगा. उसके लिए जुमे के दिन का इंतज़ार करना होगा. बतादें मौलाना दिल्ली चले गए हैं. उनके लोग बरेली में कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…