दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, पंडित, पिता और भाई ने भी पीपीई किट पहन पूरी कराई शादी की रस्में

0
302

 

हल्द्वानी

ये कोरोना भी जाने क्या क्या कराएगा। बड़े अरमानों से शादी की शॉपिंग की। लहंगा या साड़ी इसी उलझन में कई दिन बीते लेकिन सब धरा रह गया। दूल्हा और दुल्हन ही नहीं पंडित, दुल्हन के पिता,भाई सब की एक ही ड्रेस थी- पीपीई किट।
जी हां उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में एक गांव है लाट गांव । गुरुवार को कोरोना के चलते हालात कुछ अजीबोगरीब बन गए। गांव में शादी से ठीक पहले दुल्हन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। शुभ मुहूर्त था बाराती भी पहुंच गए थे।परिजनों के और लड़के वालों के पेशानी में बल पड़ गए। गांव के लोगों को लगा अब तो सरकार की बता ही देना चाहिए। मामला जब एसडीएम सीमा विश्वकर्मा तक पहुंचा, तो इस शादी के लिए ऐसी व्यवस्था की कि एक यादगार शादी बन गई।

गुरुवार लाट गांव में लड़की वाले बारात पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बारात में कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जा रहा था, बारात में भीड़ ना हो इसलिए गांव के लोग अपने घरों की छतों से दूल्हे के आंगन में पहुंचने का इंतजार कर रहे थे, कि इस बीच दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर पहुंच गई। हर कोई हैरान और परेशान हो गया। एस.डी.एम सीमा विश्वकर्मा ने कहा मुहूर्त है तो शादी कर लो लेकिन पीपीई किट पहनकर सब करना होगा।इसके बाद सारा विवाह कार्यक्रम पीपीई किट पहना कर किया गया. दुल्हन के माता-पिता और भाई ने भी पीपीई किट में शादी के समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए। दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये। सोशियल डिस्टेंसिंग और पीपीई किट में विवाह को संपन्न कराकर लड़के पक्ष वाले बिना दूल्हन को साथ लिये ही वापस लौट गये। दुल्हन को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

सोशियल मिडिया में एसडीएम के फैसले को भी खूब सराहा जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीपीई किट भी उपलब्ध कराए गए थे।. कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने का भरोसा देने पर ही इस विवाह की अनुमति दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here