कोलकाता रेप- हत्या कांड में ममता बनर्जी निकाल रही हैं आज रैली, जानिए क्या है उनकी मांग ?

0
34

द लीडर हिंदी : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कांड को लेकर देशभर में आक्रोश फैला है. छात्र सड़कों पर उतर आए है. ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिये चारो तरफ प्रदर्शन हो रहे है. ऐसे में पश्मिच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में एक रैली निकालने का एलान किया है. बंगाल में उन्हीं की सरकार होते हुए आखिर उन्हें प्रदर्शन क्यों करना पड़ रहा है? ऐसे में कई सवाल उठ रहे है. ऐसे ही सवालों का जवाब देने के लिये अब टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने उनके इस फ़ैसले के पीछे की वजह बताई है.बतादें एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कोलकाता में हुई एक युवती की हत्या और बलात्कार से ज़्यादा क्रूर और जघन्य अपराध की कल्पना करना मुश्किल है. लोगों का गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है. उनके परिवार के साथ संवेदना और प्रार्थना.

”डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, “यह उचित सवाल है कि ममता बनर्जी आरजी कर अस्पताल की घटना पर क्यों रैली निकाल रही हैं. क्योंकि…सीबीआई जो कि इस पूरे मामले को संभाल रही है उसे जांच पर रोजाना अपडेट देनी चाहिए. मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) ने कोलकाता पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 17 अगस्त तक का वक़्त दिया था. यही समय सीमा सीबीआई पर भी लागू होनी चाहिए. कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. न्याय तभी होगा जब सीबीआई सभी शामिल लोगों को पकड़ेगी और मामले को फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेजेगी.”डेरेक ओब्रायन ने कहा, “सीबीआई के मामले को अपने हाथ में लेने से इसे चुपचाप दबा नहीं दिया जाना चाहिए.

समय की सबसे बड़ी मांग है कि त्वरित न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले. इस बर्बर कृत्य को करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाना चाहिए.”टीएमसी नेता के मुताबिक़ अस्पताल पर हमला करने और तोड़फोड़ करने वालों पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए. पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है.डॉक्टर की रेप और हत्या हो गई. सीबीआई अब इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी है.

आपको बताते चले कि ममता बनर्जी आरजी कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ मामले में साजिश का आरोप लगा रही हैं. टीएमसी ने लेफ्ट और बीजेपी पर एक साथ आरोप लगाया है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने टीएमसी को ‘वाम-राम’ साजिश के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आदेश दिया है. ममता बनर्जी ने कहा था कि आरजी कर अस्‍पताल में जो कुछ हुआ वह ‘वाम और राम’ का कारनामा है.https://theleaderhindi.com/that-dangerous-stunt-for-which-police-cracked-down-on-four-boys/

आपको बतादें मेडिकल कॉलेज की छात्रा के रेप और हत्या के मामले में देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर्स और छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इस मामले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया था.जिसमें सीएम ने कहा था, “हमने दोषियों के लिए पहले ही फांसी की मांग की है. लेकिन अब जांच सीबीआई के हाथ में है और इसमें राज्य सरकार ने पूरा सहयोग देने का वादा किया है.”उनके इस बायान के ख़िलाफ़ अब विपक्षी नेताओं ख़ास तौर पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “उनका कहना बिलकुल ही गलत है. सब टीएमसी वालों की साज़िश है और वे इतने बड़े जघन्य अपराध पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं.