PM मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता, कहा- न वैक्सीन, न दवा, न प्लान, हमको भी बोलने नहीं दिया

0
202

नई दिल्लीदेश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और इन राज्यों के 54 कलेक्टरों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गईं. ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी पर विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को नहीं बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बैठक में सिर्फ बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को बोलने दिया गया.

ब्लैक फंगस और दवाइयों को लेकर कुछ नहीं पूछा- ममता

पीएम मोदी के संबोधन के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘’बैठक में मुख्यमंत्रियों को कठपुतली की तरह बिठाकर रखा. हम अपमानित महसूस कर रहे हैं. बैठक में सीएम को बोलने नहीं दिया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम ने हम से ऑक्सीजन, जानलेवा ब्लैक फंगस और दवाइयों को लेकर कुछ नहीं पूछा.’’

यह भी पढ़ें- बंगाल और ओडिशा पर जल्द ही धावा बोल सकता है दूसरा तूफान: अलर्ट जारी

ममता ने बैठक का राजनीतिकरण करने की कोशिश की- बीजेपी

ममता बनर्जी के इन आरोपों पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा, ”ममता बनर्जी ने कोरोना पर की गई बैठक का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है.” उन्होंने कहा, ”ये कौन तय करेगा कि उन्हें बोलने दिया गया या नहीं. विपक्ष के नेता हमेशा अपनी सरकार की विफलता छिपाने के लिए पीएम मोदी पर ऐसे आरोप लगाते हैं.”

मुख्यमंत्रियों को पुतला बनाकर बिठाए रहे PM मोदी

ममता ने पूछा कि आखिर पीएम मोदी को मुख्यमंत्रियों से किस बात का डर है? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम के व्यवहार से कई मुख्यमंत्री अपमानित महसूस कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि पीएम ने  वैक्सीन की उपलब्धता, अस्पतालों में बेड उपलब्धता या ब्लैक फंगस पर एक बार भी कुछ नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि हम शर्मिंदा हैं कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जबकि उनकी सरकार आज 10 साल पूरे कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बुग्याली वर्षा जारी चकराता में अतिवृष्टि, 5 मरे

खुद तीन महीनों बाद बैठक में शामिल हुईं, अब आरोप लगा रहीं- बीजेपी

अमित मालवीय ने कहा, ”ममता बनर्जी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच तीन महीनों बाद पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल हुईं और अब वह बैठक पर सवाल उठा रही हैं.” उन्होंने कहा, ”ये शुद्ध रूप से राजनीति है. ममता को बैठक से निकलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि अपने राज्य के लोगों की सुध लेनी चाहिए.”

बंगाल में मोदी ने बढ़ाया कोरोना – ममता

कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ममता इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल आए और यहां कोरोना बढ़ाकर चले गए. सीएम ने कहा कि बंगाल में अभी भी हैं 105 बटालियन तैनात है. हम सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सभी को इलाज दे रहे हैं. उन्होंने पूछा, “क्या पीएम इतने असुरक्षित हैं कि वह सीएम की बात नहीं सुनना चाहते? आखिर इतना डर ​​क्यों?”

यह भी पढ़ें- CM-DM के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत, टेस्टिंग बढ़ाएं

‘वैक्सीन की मांग रखनी थी, बोलने नहीं दिया गया’

ममता बनर्जी बोलीं कि पीएम मोदी ने कहा कोरोना कम हो रहा है, लेकिन पहले भी ऐसा ही कहा गया था. हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे, लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया. इस महीने 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाईं. ममता बोलीं कि हमें रेमडेसिविर भी नहीं दी गई, पीएम मोदी मुंह छुपाकर भाग गए. ममता बनर्जी ने कहा कि जब कोरोना केस बढ़े तो बंगाल में केंद्रीय टीम भेज दी गई, लेकिन गंगा में शव मिले हैं तो वहां क्यों नहीं टीम भेजी गई. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना के हालात पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, ममता भी होंगी शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here