द लीडर हिंदी: बिहार की सत्ता में जब से उल्टफेर हुआ है तब से गठबंधन सरकार बौखलाई हुई है.लगातार मौजूदा सरकार पर निशाना साध रही है.इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका है, क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से जीतती है, तो प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही की तरफ बढ़ सकते हैं.इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से दूरी बनाने का आग्रह किया और उनपर आरोप लगाया कि वे `जहर के समान’ हैं.
खड़गे ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार राज्यों और विपक्ष के नेताओं को डरा-धमका कर चल रही है.इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, `नेताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं और ईडी तथा आयकर विभाग राजनीतिक विरोधियों को सताने के हथियार बन गए हैं. खड़गे कहा कि लोगों को भाजपा और आरएसएस की विचारधाराओं के बारे में पता होना चाहिए.
बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, “कोई ईडी के डर से पार्टी छोड़ रहा है.
ओडिशा बचाओ रैली को संबोधित करते हुए खड़गे कहा है कि भाजपा का काम केवल लोगों को लड़ाकर सत्ता में बने रहना है.लगातार पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश में चुनाव नहीं होने देंगे और यह देश में आखिरी चुनाव होगा. खरगे ने कहा कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया