जानिए किसने राम लला की मूर्ति के लिए करोड़ों का मुकुट भेंट किया

द लीडर हिंदी : अयोध्या में सोमवार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. रामलला की मूर्ति पर सजे 14 आभूषणों को तैयार करने के लिए 132 कारीगरों ने दिनरात मेहनत की है. बता दें अयोध्या में रामलला की मूर्ति सोने के आभूषणों से लदी है. इनमें विजय माला सबसे वजनी है. सोने से बनी इस माला का वजन करीब दो किलो है.

इसके अलावा रामलला का सोने से बना मुकुट 1.7 किलो का है. इसमें 74 कैरेट हीरे, 135 कैरेट जांबियन पन्ने और 262 कैरेट माणिक लगे हैं. इसके मध्य में भगवान सूर्य अंकित हैं और दाईं ओर मोतियों की लड़ियां पिरोई गई हैं. बता दें रामलला की मूर्ति के लिए सभी आभूषणों की डिजाइन और मेकिंग लखनऊ के हरसहायमल श्यामलाल जूलर्स ने की हैं. तो वही सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित राम लला की मूर्ति के लिए करोड़ों का मुकुट दान किया है.

11 करोड़ रुपये कीमत का ये मुकुट नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. सूरत में ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने भगवान राम को सोने व हीरो की कीमती रत्नों से सजाकर 6 किलोग्राम वजन का मुकुट भेंट किया.

कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम मंदिर के मुख्य पुजारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों की मौजूदगी में मुकेश पटेल ने मुकुट सौंप. यह उत्कृष्ट कृति उच्चतम गुणवत्ता के 350 कैरेट के हीरों, 450 कैरेट के रत्नों और 650 कैरेट के मोतियों से सुसज्जित है.

प्रयोगशाला में निर्मित “हरे हीरे” सहित रत्नों की सोर्सिंग, समृद्धि और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, मुकुट में 18 कैरेट से लेकर 5 कैरेट तक के हीरे, रत्न और मोती हैं, जो इस मुकुट को अनूठा और असाधारण बनाते हैं. अयोध्या में राम मंदिर के लिए कोरड़ों की दान-दक्षिणा दी गईं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…