जानिए UCC बिल पर क्या बोले- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

द लीडर हिंदी: उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल पेश कर दिया गया है. वही इसके लागू होने के बाद उत्तराखंड में शादी के सभी कानून, प्रथाएं और रूढ़ियां निष्प्रभावी हो जाएंगी. शादी, लिव-इन रिलेशनशिप और तलाक का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. कोई भी एक पति या पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर पाएगा और लिव-इन रिलेशनशिप से पैदा बच्चा वैध माना जाएगा.ये सारी बाते बिल में रखी गई है.

इस बिल के पेश होने के बाद जहां बीजेपी सरकार इसकी सरहाना कर रही है. तो वही मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहे है.यूपी के जिला बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तराखंड विधानसभा में सामान्य नागरिक संहिता बिल पेश किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमान हर उस कानून को मानने के लिए तैयार है जिससे शारियत का कोई टकराव न हो, अगर सामान्य नागरिक संहिता में शरियत का लिहाज पाज नहीं रखा गया है तो मुसलमान इस कानून को मानने के लिए बाध्य नहीं है.

यू सी सी कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना देसाई ने 6 महीने पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम हर धर्म के विद्वानों से बात करके कानून लाएंगे मगर उनकी कमेटी के लोगों ने मुस्लिम उलमा और मुस्लिम विद्वानों से बात नहीं की , सलाह मशवरा नहीं लिया इस तरह एक तरफा कानून बनाकर लागू करना संविधान विरूध है.

इसके बाद मौलाना ने कहा यू सी सी जिस उद्देश्य से लाया गया है वही उद्देश्य गलत है, भारत में शादी ब्याह के बहुत सारे मामलात एक पारिवारिक संस्कृति के तौर पर देखें जाते हैं, लिवइन रिलेशनशिप को मान्यता देना या उस पर कानून बना देना ही भारतीय संस्कृति के विरुध है. इस कानून से भारत की सदियों पुरानी संस्कृति तबाह व बर्बाद हो जाएगी और साथ ही समाजिक व परिवारिक ताना बाना बिखर जाएगा.

मौलाना ने कहा कि भारतीय संस्कृति और शारियत का पुराना ताल मेल रहा है, शारियत में भारतीय संस्कृति की बड़ी गुंजाइश है, और अगर गहराई से देखें तो कहीं भी टकराव नजर नहीं आता मगर इस तरह के बनाएं जा रहे कानूनों की वजह से अब टकराव सामने आने लगा है, सत्ता पक्ष के लोगों की जिम्मेदारी बनती है की वो समाज को टकराव से बचाएं और भारतीय संस्कृति को नुक्सान पहुंचाने वाले कानूनों से सुरक्षित रखें.

मौलाना ने कहा कि इस कानून में कुछ समुदाय को अलग रखा गया है, तो इसका मतलब ये हुआ की ये सामान्य नागरिक संहिता नहीं है बल्कि सिर्फ मुसलमानों को डराना और परेशान करने के लिए कानून बनाया गया है जबकि इस तरह की कार्यवाहियों को हमारा संविधान इजाजत नहीं देता है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…