AICC मुख्यालय से बोले खरगे- आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को हवा दे रहे हैं…

0
33

द लीडर हिंदी : आज पूरा भारत जश्न-ए-आजादी में मना रहा है. आज़ादी के इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एआईसीसी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें. इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है.क्योकि ध्वजारोहण के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आज़ादी आसानी से मिल गई थी लेकिन सच ये है कि लाखों लोगों ने कुर्बानी दी और अपना घर छोड़कर भटकते रहे.आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं.वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं.

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में झंडोतोलण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया, वो कांग्रेस पार्टी को नसीहत दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मोदी सरकार का 11वां साल है, लेकिन लोगों का जीवन बेहतर होने की जगह बदतर होता जा रहा है. बता दें, इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्तसंस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है.

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सभी प्रांत, भाषा और प्रदेश के लोग मिलकर एक सशक्त भारत राष्ट्र का निर्माण करते हैं. अनेकता में एकता हमारी ताक़त है ना कि कमज़ोरी.”कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आज़ादी आसानी से मिल गई थी. बल्कि सच्चाई ये है कि लाखों लोगों ने क़ुर्बानी दी. अपना घर बार छोड़कर भटकते रहे. संपन्न घरों के लोगों ने भी आज़ादी के लिए अपनी ज़िंदगी का अधिकतर हिस्सा जेलों में काटा.”खड़गे ने कहा- क्रांतिकारियों को याद करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जगह आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. वे केवल नफ़रत फ़ैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं.

दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी एक पोस्ट करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, ‘विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है. यह चिंता की बात है कि संवैधानिक संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है.https://theleaderhindi.com/pm-modi-said-on-jashn-e-azadi-the-lovers-of-freedom-gave-us-the-privilege-of-breathing-freedom-today/हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि अनेकता में एकता बनी रहे. लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार जबरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं.