केजरीवाल को जेल या फिर बेल…कल होगा सुप्रीम कोर्ट में फैसला

द लीडर हिंदी : दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में सुप्रीम कोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल शुक्रवार (13 सितंबर) को फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने 5 सितंबर को केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.बतादें केजरीवाल और सीबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

कल फैसला हो जाएगा कि सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा. वही कल का दिन आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के लिये काफी अहम रहने वाला है. क्योकि कल सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रहेंगी.

अगर अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलती है तो इससे राजधानी दिल्ली के विकास कार्यों में तेजी आएगी. आपको बताते चले कि केजरीवाल आबकारी मामले में पिछले पांच महीनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने उन्हें इसी साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने जेल से 26 जून को दिल्ली सीएम को अरेस्ट किया था.https://theleaderhindi.com/aap-releases-sixth-list-for-haryana-assembly-elections-names-of-19-candidates/

गौरतलब है कि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी, जबकि ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को बड़ी बेंच को भेज दिया था. हालांकि, सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी की वजह से वो हिरासत में ही हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.